₹550 पर जाएगा यह FMCG Stock, ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत; जानें पूरी डीटेल
FMCG Stocks to BUY: मामाअर्थ ब्रांड से पर्सनल केयर प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी Honasa Consumer के शेयर में ब्रोकरेज ने कवरेज की शुरुआत की है. BUY रेटिंग के साथ 28-30% अपसाइड का टारगेट दिया गया है.
FMCG Stocks to BUY: मामाअर्थ ब्रांड नेम से पर्सनल केयर प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी Honasa Consumer के शेयर में ब्रोकरेज फर्म ने कवरेज की शुरुआत की है और BUY रेटिंग के साथ बड़ा टारगेट दिया है. यह शेयर इस समय 430 रुपए के स्तर पर है. 324 रुपए पर नवंबर 2023 में इस कंपनी का आईपीओ आया था. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का फोकस डिजिटल फर्स्ट पर है, जिसके कारण प्रोडक्ट लॉन्च फास्टर होता है. ब्यूटी एंड पर्सनल केयर सेगमेंट में इसका बड़ा फायदा मिलता है.
BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत
ICICI सिक्योरिटीज ने मामाअर्थ यानी Honasa Consumer के शेयर में BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. 'Honasa' शब्द को Honest, Natural, Safe से लिया गया है जो ब्रांड अपीलिंग है. कंपनी फास्ट प्रोडक्ट लॉन्चिंग और डिजिटल फर्स्ट की स्ट्रैटिजी पर काम कर रही है. नंबर ऑफर SKU को बढ़ाया जा रहा है जो नई स्ट्रैटिजी है. इसके ग्रोथ ड्राइवर्स की बात करें तो ऑफलाइन डिस्ट्रीब्यूशन और सस्ते यूनिट पैक का अच्छा बेनिफिट मिलेगा. इसके अलावा कंपनी इन्फ्लुएंसर्स मार्केटिंग, डिजिटल एडवर्टाइजिंग पर फोकस कर रही है. यहां से ग्रोथ को बूस्ट मिल रहा है.
पर्सनल केयर सेगमेंट में काफी तेज ग्रोथ कर रही कंपनी
HONASA के फ्लैगशिप ब्रांड Mamaearth ब्यूटी एंड पर्सनल केयर सेगमेंट में देश की सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली कंपनियों में एक है. 2016 में मामाअर्थ ने अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च किया था जिसे टॉक्सिक फ्री प्रोडक्ट के रूप में ब्रांड किया गया और खासकर नवजात बच्चों के लिए काफी उपयुक्त बताया गया. अब कंपनी का एनुअल टर्नओवर 10 बिलियन यानी 1000 करोड़ रुपए का हो गया है. वर्तमान में कंपनी फेस केयर, बॉडी केयर, कलर कॉस्मेटिक सेगमेंट में है.
Honasa Consumer Share Price Target
TRENDING NOW
तमाम फैक्टर्स को देखते हुए ब्रोकरेज ने Honasa Consumer के शेयर में BUY की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और 550 रुपए का पहला टारगेट दिया है. अभी यह शेयर 430 रुपए के स्तर पर है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट करीब 28-30% ज्यादा है. पिछले दिनों Jefferies ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी थी और 590 रुपए का बड़ा टारगेट दिया था. 23 जनवरी को इस स्टॉक ने 510 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. वहां से काफी निचले स्तर पर मिल रहा है. 324 रुपए पर नवंबर 2023 में इस कंपनी का आईपीओ आया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:29 PM IST