बॉर्डर पार बिजनेस का जरिया है International Retailing, फूड से लेकर फैशन इंडस्ट्री तक कैसे करता है काम- जानें सबकुछ
International Retailing सदियों से हमारे साथ हैं. और हमारे इतिहास में इनकी खास भूमिका रही है.
International Retailing ने पिछले दो से तीन दशकों में अपनी जमीन हासिल की है. ग्लोबलाइजेशन के कारण कई देशों में इकोनॅामिक बूम आया है. जिससे उन संगठनों को रास्ता मिला है जो बॅार्डर के पार रिटेलिंग करने की सोच रहे हैं. इंटरनेट और मल्टीमीडिया के आने से International Retailing को चेंज करके रख दिया है. जब आप International Retailers के बारे में सोचते हैं तो आपके दिमाग में वॉल-मार्ट, गुच्ची, राल्फ लॉरेन, मैंगो, जीएपी आदि नाम आते हैं. हम International Retailers को दो तरह से कैटेगराइज कर सकते हैं. पहला Global Grocery Retailers और दूसरा International fashion Brands आते हैं. Wal-Mart, Carrefour, Metro, Tesco और Ahold आदि जैसी कंपनियां international grocery retailers हैं. ये कई देशों में मौजूद हैं. इनके रेवन्यू का बड़ा हिस्सा फॅारेन सेल्स से आता है. वॉल-मार्ट 15 देशों में 8,500 से ज्यादा स्टोरों में फंक्शनल है. वहीं कैरेफोर, एक फ्रांसीसी इंटरनेशनल रिटेलर है जो 32 देशों में मौजूद है. जिसकी फॅारेन सेल्स इसके नेट प्रॅाफिट सेल्स का 48 फीसदी से ज्यादा है.
इंटरेशनल ग्रोसरी रिटेलर क्या है
इस तरह के International Retailers एक मल्टी ब्रांड और मल्टी प्रॅाडक्ट बिजनेस की तरह स्टार्ट करते हैं. जिसमें सभी तरह के प्रॅाडक्ट जैसे कि सभी प्रकार की ताजी सब्जियां, फल, जूस, चॉकलेट आदि शामिल हैं. इसके साथ ही बेड लिनन सहित फैशन और कपड़े, किराना, सभी प्रकार के ब्रांडेड और लिकर आइटम भी अवेलेबल होते हैं. ये एक तरह से मेगा स्टोर होते हैं. जहां आम आदमी भी जा सकते हैं
इंटरनेशल फैशन रिटेलिंग क्या है
राल्फ लॉरेन, गुच्ची, जारा, ह्यूगो बॉस, जेसी पेनी, बेनेटन, जिमी चू, स्वारोवस्की, डोल्से एंड गब्बाना आदि जैसे नाम इंटरनेशनल फैशन रिटेलर्स की दूसरी कैटेगरी हैं. ओरिजनली इन कंपनियों ने अपने देशों के डॅामेस्टिक बाजारों में जगह बनाई. फैशन और लक्जरी ब्रांड हमेशा अपने लेबल और ब्रांड वैल्यू के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं. ये ब्रांड वर्ड ऑफ माउथ से और दुनिया भर के अमीर और फेमस लोगों के बीच डिमांड में रहते हैं. हाल के सालों में इन कंपनियों ने अपने बिजनेस को एक्सपेंड करने और इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ावा दिया है. इस कारण हम इंटरनेशनल फैशन ब्रांडों, लक्जरी उत्पाद ब्रांडों को देखते हैं जो स्पेशली ब्रांडेड कपड़ों से रिलेटेड हैं. जिसमें स्पोर्ट्सवियर, कैजुअल और फॉर्मल वियर, पार्टी वियर, फुट वेयर और एक्सेसरीज, घड़ियां, परफ्यूम और इंडिविजुअल जरुरतों के कई प्रॅाडक्ट शामिल हैं. हाल के दिनों में युवाओं में फैशन की डिमांड बढ़ी है. इस कारण ब्रांडेड प्रॅाडक्ट की ओर अटरेक्शन बढ़ता जा रहा है. इस तरह इंटरनेशनल ब्रांडों ने ब्रांडेड फैशन प्रॅाडक्ट की बढ़ती मांग के कारण घरेलू बाजारों में खुद के लिए एक जगह बना ली है. International Retailers ने अपने इंवेस्टमेंट और खरीदने के प्लान के आधार पर इमरजिंग मार्केट में अपनी जगह बनाई है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:50 AM IST