पश्चिम पर कहर बरपा रहा मॉनसून, मुंबई के साथ पुणे में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूल-कॉलेज बंद
मॉनसून (Monsoon) की बारिश मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र पर कहर बरपा रही है. मुंबई के बाद पुणे में कल रात से बारिश हो रही है. इसमें 5 लोगो की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में भी हालात बुरे हैं.
दिल्ली-NCR में भी गुरुवार को पानी गिरेगा. (Dna)
दिल्ली-NCR में भी गुरुवार को पानी गिरेगा. (Dna)
मॉनसून (Monsoon) की बारिश मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र पर कहर बरपा रही है. मुंबई के बाद पुणे में कल रात से बारिश हो रही है. इसमें 5 लोगो की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में भी हालात बुरे हैं. दिल्ली-NCR, यूपी और बिहार में अब बारिश कुछ कम हो गई है. तापमान गिरने से मौसम ठंडा है. मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लिए खास अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि यहां तेज बारिश के आसार हैं. दिल्ली-NCR में भी गुरुवार को पानी गिरेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात क्षेत्र में एक नया सर्कुलेशन बना है. वहीं, यहां से बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ पहले से ही मौजूद है. इस दौरान 12 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के चलने का अनुमान है.
पुणे में स्कूलों में छुट्टी
बारिश से मुंबई के बाद पुणे का बुरा हाल. कल रात बारिश का पानी अपने साथ वाहनों तक को बहा ले गया. पुणे का कात्रज, बिबनेवाणी, अपर इंद्रानगर, दत्तवाड़ी इलाका सबसे ज्याद प्रभावित हुआ है. पुणे के 5 जिलो में स्कूल-कॉलेज और दफ्तरों में आज छुट्टी कर दी गई है. बिबेवाड़ी में 112 मिलीमीटर बारिश 8 बजे से 11 बजे के बीच रिकार्ड़ की गई है जिसे पिछले कुछ दसको मे सबसे ज्यादा बताया जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही जारी है. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अभी एक-दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. साथ ही पूर्वी दिशा से आने वाली नम हवाएं पूर्वी-उत्तर प्रदेश को प्रभावित कर रही हैं.
बिहार में तापमान सामान्य, बारिश के आसार
बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में हल्के बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहावना बना हुआ है. इधर, मौसम विभाग ने तापमान सामान्य रहने और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार जताए हैं.
10:53 AM IST