USD vs INR: रुपया में 48 पैसे की बड़ी गिरावट,अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा,जानें करेंट लेवल
USD vs INR: कमजोर घरेलू शेयर बाजार और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अबतक के सबसे निचले लेवल पर पहुंच गया.
अगर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट नहीं आती तो आगे कमजोरी जारी रह सकती है.
अगर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट नहीं आती तो आगे कमजोरी जारी रह सकती है.
USD vs INR: डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के नए रिकॉर्ड बनाने में लगा है. इंटरबैंक फॉरेक्स एक्सचेंज मार्केट (अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार) में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा (डॉलर) के मुकाबले रुपया (Rupee) 48 पैसे औंधे मुंह गिरकर 78.85 प्रति डॉलर के नए सबसे निचले लेवल (Rupee vs Dollar) तक लुढ़क गया.इतनी गिरावट की वजह विदेशी पूंजी की बाजार से लगातार निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी है.
रुपया दिनभर
पीटीआई की खबर के मुताबिक, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया (Rupee vs Dollar ) 78.53 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और कारोबार के आखिर में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 48 पैसे गिरकर 78.85 प्रति डॉलर के अपने नए सबसे निचले लेवल पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान रुपया (USD vs INR)78.8550 प्रति डॉलर के नए ऐतिहासिक निचले स्तर तक गया.
क्यों आई गिरावट
खबर के मुताबिक, शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के रिसर्च एनालिस्ट,अनुज चौधरी ने कहा कि कमजोर घरेलू शेयर बाजार और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले (USD vs INR) अबतक के सबसे निचले लेवल पर पहुंच गया. विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने भी रुपये पर दबाव डाला. एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक विभाग के वाइस प्रेसिडेंट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख के चलते पिछले छह कारोबारी दिनों में रुपये में 100 पैसे की गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि अगर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट नहीं आती तो आगे कमजोरी जारी रह सकती है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
डॉलर इंडेक्स में 0.01 प्रतिशत की तेजी
इस बीच,छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 103.95 पर पहुंच गया. वहीं, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.89 प्रतिशत बढ़कर 117.26 डॉलर प्रति बैरल हो गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 16.17 अंक की तेजी के साथ 53,177.45 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे.
08:50 PM IST