Union Budget 2023: कॉरपोरेट जगत के मन को भाया 'अमृतकाल' का बजट, कहा- बढ़ेगी प्रति व्यक्ति आय, रोजगार में भी इजाफा
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को देश का आम बजट पेश कर दिया. आइए जानते हैं कॉरपोरेट वर्ल्ड को कैसा लगा ये बजट.
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को देश का आम बजट पेश कर दिया. करीब डेढ़ घंटे लंबे इस बजट (Union Budget 2023) स्पीच में वित्त मंत्री ने आपके और हमारे काम की बहुत सारी योजनाओं का ऐलान किया है. भारतीय उद्योग जगत के दिग्गजों ने बजट 2023-24 की सराहना करते हुए कहा है कि यह दूरदर्शी सोच वाला, वृद्धि और समावेशन को बढ़ाने वाला है जिससे भारत 'विश्व गुरु' बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को जो बजट पेश किया है उस पर कॉरपोरेट जगत (Industry Reaction on Budget) के जानेमाने व्यक्तियों ने इस प्रकार प्रतिक्रिया दी है.
उदय कोटक, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, कोटक महिंद्रा बैंक
"बजट में एक दृष्टिकोण है, यह व्यवस्थित है और इसमें एक अनुशासन है. इससे आय अर्जित करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तत्काल लाभ मिलेगा और वित्तीय समावेशन भी बढ़ेगा. यह हर भारतीय की प्रति व्यक्ति आय को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने की नींव रखेगा. यह अपने नाम के अनुरूप है: अमृतकाल का पहला बजट.
Budget with vision, structure,discipline. Immediate benefits to all individual earners. Continues measured path of fiscal consolidation. Sets foundation to increase every Indian’s per capita income exponentially from 1.97 lakhs( 2400$).True to its name: 1st budget for Amritkaal.
— Uday Kotak (@udaykotak) February 1, 2023
TRENDING NOW
हर्ष गोयनका, चेयरमैन, आरपीजी एंटरप्राइजेज
"यह बजट 'मैसी' की तरह नहीं बल्कि 'एमबाप्पे' की तरह है जो भारत को विश्व चैंपियन बनाने की दिशा में बढ़ाएगा. बुनिवादी विकास, खपत और समावेश के मोर्चे पर लक्ष्य पाने की पूरी तैयारी है. घरेलू विनिर्माण, रोजगार सृजन और कारोबारी सुगमता को इस बजट से बढ़ावा मिलेगा."
Why we at RPG love this budget? It’s RRR once again!
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 1, 2023
- Railways
- Renewables
- Reforms
A Naatu Naatu budget for the whole country putting us on track to conquer the golden globe.#ExcitingTimes #Budget2023
तरुण साहनी, वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड
"आम बजट में सरकार ने मजबूत एवं स्थिर माहौल के लिए बंदोबस्त किए हैं जो वृद्धि को बढ़ाने और रोजगार सृजन पर केंद्रित हैं. इसमें आम लोगों, किसानों, एमएसएमई की आवश्यकताओं को समझने के साथ ही देश के लिए टिकाऊ लक्ष्यों पर जोर दिया गया है."
रितेश अग्रवाल, संस्थापक एवं समूह सीईओ, ओयो
"हम अमृतकाल में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसे समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है वह राष्ट्र के संपूर्ण विकास के लिए एक रूपरेखा देने वाला है. यह भारत को इस दशक के लिए स्टार्टअप राष्ट्र बनाएगा."
अनिल जी वर्मा, कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गोदरेज एंड बॉयस
"यह एक संतुलित और समावेशी बजट है जो वृद्धि को और गति देगा. बुनियादी विकास में निवेश पर जोर से अर्थव्यवस्था की उत्पादकता बढ़ेगी और रोजगार पैदा होंगे."
मनीष शर्मा, चेयरमैन, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया
"आम बजट उद्योग जगत के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी अच्छी खबर लेकर आया है. देश की अर्थव्यवस्था को 5,000 अरब डॉलर की बनाने के लक्ष्य पर नजर रखते हुए वित्त मंत्री ने निवेश और नीतियों पर ध्यान केंद्रित रखा है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:14 PM IST