UAE रहा भारत में चौथा सबसे बड़ा निवेशक, फ्री ट्रेड अग्रीमेंट का मिला लाभ; जानें किस देश से आया सबसे ज्यादा FDI
वित्त वर्ष 2022-23 में UAE भारत में चौथा सबसे बड़ा निवेशक रहा. उसका निवेश 3.35 अरब डॉलर का रहा. सिंगापुर से सबसे ज्यादा एफडीआई दर्ज किया गया.
वित्त वर्ष 2022-23 में यूनाइटेड अरब अमीरात यानी UAE भारत में चौथा सबसे बड़ा निवेशक रहा. सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच पिछले साल मई में फ्री ट्रेड अग्रीमेंट लागू हुआ था. उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के आंकड़ों के मुताबिक, बीते वित्त वर्ष में UAE से भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) सालाना आधार पर तीन गुना होकर 3.35 अरब डॉलर हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1.03 अरब डॉलर था.
FY22 में सातवें स्थान पर था UAE
भारत में FDI के लिहाज से UAE वित्त वर्ष 2021-22 में सातवें स्थान पर था और 2022-23 में वह चौथे स्थान पर आ गया. बीते वित्त वर्ष में 17.2 अरब डॉलर के निवेश के साथ सिंगापुर भारत में सबसे बड़ा निवेशक था. इसके बाद मॉरीशस (6.1 अरब डॉलर) और अमेरिका (6 अरब डॉलर) का स्थान था.
FTA का मिल रहा फायदा
शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी के पार्टनर रुद्र कुमार पांडेय ने कहा कि भारत और UAE के बीच द्विपक्षीय संबंधों और निवेश सहयोग के मजबूत होने का श्रेय नीतिगत सुधारों को दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसमें वृहद आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) का महत्वपूर्ण स्थान है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:04 PM IST