Tomato Price: आज से 40 रुपए बिकने लगा टमाटर, जानिए कहां मिलेगा इतना सस्ता भाव
Tomato Price: नाफेड और NCCF की तरफ से अब टमाटर 40 रुपए किलो बेचा जा रहा है. रीटेल बाजार में भी कीमत में कमी आई है. आप दोनों एजेंसी के केंद्र पर सस्ती दरों पर टमाटर खरीद सकते हैं.
Tomato Price: रविवार यानी 20 अगस्त से टमाटर अब 40 रुपए किलोग्राम बिख रहा है. डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ने NAFED, NCCF को निर्देश दिया कि वह आज से 40 रुपए प्रति किलोग्राम टमाटर बेचे. इधर होलसेल और रीटेल बाजार में भी टमाटर की कीमत लगातार घट रही है. आसमानी कीमत के कारण नाफेड और NCCF ने 14 जुलाई से दिल्ली-NCR टमाटर की रीटेल बिक्री शुरू की थी. इन दोनों एजेंसियों ने अब तक 15 लाख किलो टमाटर खरीदे हैं और सस्ती दरों में अलग-अलग जगहों पर इसकी बिक्री लोगों को की जा रही है.
कहां-कहां सस्ती दरों पर हो रही बिक्री
बता दें कें दोनों एजेंसियों की तरफ से दिल्ली-NCR के अलावा राजस्थान के जयपुर और कोटा, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, आरा और बक्सर में सस्ती दरों पर बिक्री की जा रही है. इन सभी केंद्रों पर अब 40 रुपए किलो टमाटर मिलेगा.
90 रुपए किलो से बिक्री की हुई थी शुरुआत
जुलाई में जब NCCF और NAFED ने टमाटर की बिक्री शुरू की थी तब रीटेल कीमत 90 रुपए प्रति किलोग्राम थी. 15 अगस्त को यह घट-घटकर 50 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई थी. 20 अगस्त से अब टमाटर 40 रुपए किलो बिकने लगा है. इन दोनों एजेंसियों की तरफ से आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर की खरीदारी की जाती है.
Export Duty on Onion
TRENDING NOW
इससे पहले 19 अगस्त को सरकार ने प्याज के बढ़ते दामों की आशंकाओं के बीच निर्यात पर 40 फीसदी की कस्टम ड्यूटी लगा दी है. वित्त मंत्रालय ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं. सरकारी आदेश के अनुसार इसके जरिए घरेलू बाजार में बढ़ती कीमतो को नियंत्रित किया जाएगा. एक्सपोर्ट ड्यूटी का आदेश 31 दिसंबर 2023 तक लागू रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:35 AM IST