RBI MPC Meeting: FY23 के लिए GDP के अनुमान में कोई बदलाव नहीं, 7.2% पर ही ग्रोथ बरकरार
RBI MPC Meeting: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ग्रॉस डोमैस्टिक ग्रोथ के अनुमान को बरकरार रखा है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया है.
RBI MPC Meeting: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान कर दिया गया है और बैंक ने रेपो रेट (Repo Rate) में 50 बेसिस प्वाइंट यानी कि 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 22-23 के लिए जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को बरकरार रखा है और वित्त वर्ष 22-23 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.2 फीसदी ही रखा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने जीडीपी के अनुमान में कोई बदलाव ना होने का ऐलान किया है. मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में रिजर्व बैंक की ओर से कहा गया है कि FY23 रियल GDP ग्रोथ 7.2% पर बरकरार रहेगी.
FY23 Q2 में GDP ग्रोथ 6.2% संभव
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जीडीपी का अनुमान बताने के दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही, तीसरी तिमाही और चौथी तिमाही के लिए भी अलग-अलग जीडीपी ग्रोथ के अनुमान की घोषणा की है.
मॉनिटरी पॉलिसी (RBI Monetar Policy) की बैठक के दौरान रिजर्व बैंक ने FY23 की दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 6.2 फीसदी होने की संभावना लगाई है. हालांकि पहली तिमाही के लिए ग्रोथ 16.2% हो सकती है. इसके अलावा FY23 की तीसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 4.1% होने की संभावना है और चौथी तिमाही में GDP ग्रोथ 4% होने की संभावना जताई है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
खाने के तेल की कीमतों में और आएगीक कमी - RBI
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मॉनिटरी पॉलिसी के दौरान कहा कि सप्लाई बढ़ने से खाने के तेल की कीमतों में आगे भी और कमी देखी जा सकती है. आरबीआई ने कहा कि आगे भविष्य में भी खाद्य तेलों के दामों में गिरावट देखने को मिल सकती है.
निवेश में तेजी देखने को मिल रही - RBI
मॉनिटरी पॉलिसी के दौरान आरबीआई ने कहा कि कोर महंगाई दर का ऊंचे स्तर पर रहने का अनुमान है और अप्रैल के मुकाबले महंगाई में कमी आई है. इसके अलावा आरबीआई ने कहा कि शहरी मांग में सुधार देखने को मिल रहा है. वहीं ग्रामीण मांग में भी धीरे धीरे सुधार देखने को मिल रहा है. आरबीआई ने ये भी जानकारी दी कि देश में निवेश की रफ्तार में तेजी देखने को मिल रही है.
01:03 PM IST