तूर दाल की जमाखोरी पर नकेल, सरकार ने दाम काबू में रखने के लिए उठाया यह बड़ा कदम
Tur/Arhar Dal Price: सरकार घरेलू बाजार में तूर/अरहर दालों के स्टॉक की स्थिति पर भी बारीकी से नजर रख रही है ताकि आने वाले महीनों में कीमतों में बढ़ोतरी की स्थिति में जरूरी उपाय किए जा सकें.
जानबूझकर बाजार में कमी बनाने वालों पर होगी कार्रवाई. (File Photo)
जानबूझकर बाजार में कमी बनाने वालों पर होगी कार्रवाई. (File Photo)
Tur/Arhar Dal Price: सरकार ने तूर/अरहर दाल की जमाखोरी पर नकेल सकने के लिए बड़ा फैसला किया है. इसके लिए सरकार ने स्टॉक और बढ़ती कीमतों पर नजर के लिए एक कमिटी बनाई है. दाल के दाम को ध्यान में रखते हुए स्टॉक पर सरकार की नजर है. उपभोक्ता मामले के मंत्रालय ने कमिटी बनाई है. अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में कमिटी का गठित हुई है.
इस वजह कमिटी बनाने का लिया गया फैसला
कमिटी तूर यानी अरहर दाल के कीमतों की निगरानी के लिए इम्पोर्टर्स, मिलर्स, स्टॉकिस्ट और ट्रेडर्स के डिस्क्लोजर और स्टॉक पर नजर रखेगी. फैसला इस तरह के इनपुट के बाद लिया गया, जहां कहा जा रहा था कि पर्याप्त इम्पोर्ट के बावजूद व्यापारी बाजार में स्टॉक जारी नहीं कर रहे हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
#BreakingNews | दाल के दाम को ध्यान में रखते हुए स्टॉक पर सरकार की नजर
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 27, 2023
🔸उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने बनाई कमिटी
🔸अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में बनी कमिटी@pandeyambarish | @MrituenjayZee pic.twitter.com/lQB9o465Am
जानबूझकर बाजार में कमी बनाने वालों पर होगी कार्रवाई
तूर दाल की जमाखोरी पर नकेल कसने और जानबूझकर बाजार में कमी बनाने वालों पर कार्रवाई होगी. आपको बता दें कि सरकार ने 12 अगस्त, 2022 को सर्कुलर जारी किया था, जिसके मुताबिक तूर का स्टॉक डिस्क्लोजर करना होगा और 10% ड्यूटी भी हटाई गई थी ताकि स्टॉक और दाम नियंत्रण में रहें.
ये भी पढ़ें- 35 हजार की नौकरी छोड़ महिला ने शुरू किया ये काम, अब सालाना कर रही ₹40 लाख का बिजनेस
सरकार घरेलू बाजार में अन्य दालों के स्टॉक की स्थिति पर भी बारीकी से नजर रख रही है ताकि आने वाले महीनों में कीमतों में बढ़ोतरी की स्थिति में जरूरी उपाय किए जा सकें.
ये भी पढ़ें- बेमौसम बरसात से आम पर लग गए कीट तो ऐसे करें बचाव, होगी बंपर पैदावार, जानिए जरूरी सलाह
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:47 PM IST