BJP की प्रचंड जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- 'जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं'
Assembly Election Results 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है. शाह ने ट्वीट में कहा, आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बांटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं. नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
Assembly Election Results 2023: विधानसभा चुनाव के नतीजों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ बीजेपी (BJP) की सरकार बन रही है. तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है. शाह ने ट्वीट में कहा, 'जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं'. आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बांटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं. नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मैं इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लोगों को नमन करता हूं. भाजपा की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई. छत्तीसगढ़ के जनजातीय, गरीब और किसान बहनों-भाइयों ने प्रधानमंत्री मोदी जी में अपना विश्वास जताकर भाजपा को प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद दिया है. इस विशाल जीत के लिए छत्तीसगढ़ की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. हमारे सभी कार्यकर्ताओं, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी एवं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साओ जी को इस जीत की बधाई.
जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं...
— Amit Shah (@AmitShah) December 3, 2023
आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बाँटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं...नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है।
इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को…
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मध्य प्रदेश की यह प्रचंड जीत पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी नीतियों और सुशासन पर जनता की मुहर है. प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद देकर भाजपा को निरंतर सेवा का अवसर देने के लिए जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। इस जीत पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, प्रदेश अध्यक्ष और एमपी बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं.
वीरभूमि राजस्थान की जनता का हृदय से आभार...
मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा को जीत का आशीर्वाद देने के लिए राजस्थान की जनता का अभिनंदन करता हूं. यह जीत मोदी जी के नेतृत्व पर जनता के अटूट विश्वास की जीत है। इस शानदार जीत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी जी और राजस्थान बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई.
05:33 PM IST