भारत-पाक, भारत-चीन सीमा में मजबूत होगा इंफ्रास्ट्रक्चर,डिफेंस पर भाजपा ने मेनिफेस्टो पर किए ये बड़े वादे
LokSabha Election 2024 BJP Manifesto, Defence Sector: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणापत्र में डिफेंस सेक्टर के लिए कई बड़े वादे किए गए हैं. जानिए घोषणापत्र पर डिफेंस सेक्टर पर बीजेपी के बड़े वादें.
LokSabha Election 2024 BJP Manifesto, Defence Sector: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य नेताओं की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घोषणापत्र जारी किया. इस घोषणापत्र में भारत की सेना और डिफेंस को मजबूत करने के लिए कई वादे किए गए हैं. भाजपा ने कहा,'पिछले 10 वर्षों में हमने अपने देश और नागरिकों को आतंकवाद और नक्सलवाद के खतरों से बचाने के लिए स्पष्ट रुख अपनाया है. हमने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. सुरक्षित और समृद्ध भारत मोदी की गारंटी है.'
LokSabha Election 2024 BJP Manifesto, Defence Sector: भारत-चीन, भारत-पाक सीमाओं पर बनेगा मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर
भारतीय जनता पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में डिफेंस सिस्टम पर कहा, 'हमने सेना में बेहतर समन्वय के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पद स्थापित किया है। हम सेना के कुशल संचालन के लिए सैन्य थिएटर कमांड की स्थापना करेंगे. हम भारत-चीन,भारत-पाकिस्तान और भारत-म्यांमार सीमाओं पर मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर का समयबद्व विकास सुनिश्चित करेंगे एवं टेक्नोलॉजी के उपयोग से फेंसिंग को अधिक स्मार्ट बनाएंगे. सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की क्षमताओं को बढ़ाएंगे.'
LokSabha Election 2024 BJP Manifesto, Defence Sector: हिंद महासागर के सुरक्षा हितों का रखा जाएगा ध्यान, लाई जाएगी साइबर सुरक्षा नीति
भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में कहा,'हम वामपंथी उग्रवाद के सभी रूपों को खत्म करने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षित कर्मियों के साथ अपने अर्धसैनिक बलों को मजबूत करेंगे. हमारी विकास की पहलों ने वामपंथी उग्रवादियों द्वारा फैलाए गए झूठ को कमजोर किया है. हम रणनीतिक स्थानों पर भारत के रक्षा फुटप्रिंट का विस्तार करके, भारत और हिंद महासागर क्षेत्र के सुरक्षा हितों की रक्षा के लिए मित्र देशों के साथ साझेदारी करेंगे.हम भारत की साइबर सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए साइबर सुरक्षा नीतियां लाएंगे.'
LokSabha Election 2024 BJP Manifesto, Defence Sector: रक्षा उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात को देंगे बढ़ावा'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भाजपा ने मेनिफेस्टो में लिखा है, 'हम भारत में बने रक्षा उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात को बढ़ावा देंगे. वायु सेना, नौसेना एवं थल सेना में उपयोग होने वाले रक्षा उपकरणों और प्लेटफार्म को मेक इन इंडिया के अंतर्गत प्रोत्साहित कर निर्माण में तेजी लाएंगे. हम ग्लोबल वैल्यू चेन में एक प्रमुख प्रतिभागी बनने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग का तीन गुना विस्तार करेंगे. हम स्वदेशी ब्रांड विकसित करने के लिए अपनी डिजाइन क्षमताओं का उपयोग करेंगे। हम अपने कम्पोनेंट इकोसिस्टम को भी मजबूती देंगे.'
03:46 PM IST