अपने घर का सपना होगा पूरा, मिलेंगे हाई वैल्यू रोजगार, मेनिफेस्टो में बीजेपी ने मिडिल क्लास से किए ये बड़े वादे
BJP Manifesto, Middle-Class Schemes: भारतीय जनता पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव का अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणापत्र में भाजपा ने मध्यम वर्ग को कई वादे किए हैं. इसमें अपना घर, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि का वादा किया है. जानिए बीजेपी घोषणा पत्र में मध्यम वर्ग के लिए बड़े वादे.
BJP Manifesto, Middle-Class Schemes: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं (GYAN) के सशक्तीकरण पर केंद्रित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घोषणापत्र जारी किया.अपने घोषणापत्र को भाजपा ने मोदी की गारंटी नाम दिया है. भाजपा के घोषणापत्र में मध्यम वर्ग के लिए कई स्कीम्स की घोषणा की गई है. घोषणापत्र में मध्यवर्ग को किए वादे में अपने घरों का सपना पूरा, हाई वैल्यू रोजगार के अवसर, नव मध्यम वर्ग का सशक्तिकरण, स्वास्थय सेवाओं का विस्तार, इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास आदि शामिल है.
BJP Manifesto, Middle Class Schemes: बीजेपी घोषणापत्र में अच्छी शिक्षा, रोजगार और स्वरोजगार का वादा
बीजेपी के घोषणापत्र में लिखा है, 'पिछले 10 वर्षों में नागरिकों की आय में हुई वृद्धि से बड़ी संख्या में परिवार नव-मध्यम वर्ग की श्रेणी में शामिल हुए हैं. हम उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मध्यम-वर्ग परिवारों को हम कम दर में आवास, सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं, अच्छी शिक्षा और रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे. हमारे मध्यम-वर्गीय परिवारजन देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. हम उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने एवं गुणवत्तापूर्ण तथा सुविधायुक्त जीवन के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
BJP Manifesto, Middle Class Schemes: बीजेपी ने घोषणापत्र में किया वादा, अपने घर का सपना होगा पूरा
बीजेपी ने घोषणापत्र में मध्यम वर्ग को अपने घर का सपना पूरा करने का वादा किया है. भाजपा ने लिखा,'हर मिडिल क्लास परिवार का सपना होता है कि उसका अपना घर हो. पिछले दस वर्षों में हमने कई सुधार किए जिनसे घर का सपना पूरा हो सके. RERA से रियल एस्टेट क्षेत्र में पारदर्शिता आई. हम आगे भी और कई सुधार करेंगे जिनसे मध्यम-वर्गीय परिवार के घर का सपना पूरा हो. इसमें रजिस्ट्रेशन की कीमत को कम करना, निर्माण की लागत कम करना, आसानी से नक्शा पास कराना इत्यादि शामिल होंगे.'
BJP Manifesto, Middle Class Schemes: गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर पर बीजेपी घोषणापत्र में वादा
- हम उच्च शिक्षण संस्थानों का विस्तार एवं विश्वविद्यालयों को विश्व स्तरीय बनाकर शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ावा देंगे और नए आईआईटी, आईआईएम और एम्स भी स्थापित करेंगे.
- हम शैक्षणिक और व्यावहारिक कौशल को जोड़ने के लिए एक इंटर्नशिप कार्यक्रम भी शुरू करेंगे.
- हम आधुनिक सड़क नेटवर्क, आधुनिक रेल नेटवर्क, इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन, नए हवाई अड्डों, किफायती 5G और 6G टेक्रोलॉजी पर ध्यान केंद्रित करके मध्यम-वर्गीय परिवारजनों के जीवन को सुगम बनाएंगे.
- हम पार्क, खेल के मैदान जैसे अधिक हरित स्थानों का विकास करेंगे, झीलों और तालाबों जैसे जलाशयों को पुनर्जीवित करेंगे ताकि
BJP Manifesto, Middle Class Schemes: टियर-2 और टियर 3 में स्टार्टअप्स के विस्तार का वादा, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर बनाएंगे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भाजपा ने अपने घोषणापत्र में हाई वैल्यू रोजगार सेक्शन में लिखा,'हम भारत के स्टार्टअप्स का और अधिक विस्तार टियर-2 और टियर-3 शहरों में करेंगे. इसके साथ भारत को पर्यटन हब एवं सर्विसेज का वैश्विक केंद्र (ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर) बनाएंगे जिससे पूरे देश में हाई वैल्यू रोजगार के अवसर सृजित होंगे.' स्वास्थ्य सेवाओं पर लिखा, 'मध्यम-वर्ग परिवारों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं कम कीमत पर मिल सके इसके लिए हमने एम्स एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर का विस्तार किया है और जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवाएं उपलब्ध कराई हैं. 315 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए हैं. हम इन सब व्यवस्थाओं का विस्तार हमारे मध्यम-वर्गीय परिवारजनों के स्वस्थ जीवन की गारंटी देते हैं.'
01:16 PM IST