फार्मा कंपनियों के लिए आई बड़ी खबर, सरकार अगले 5 सालों में देगी ₹5,000 करोड़ की मदद; ये है पूरा प्लान
Pharma Companies: सरकार Orphan Drugs और इम्पोर्ट की जाने वाली दवाइयों मेडिकल डिवाइस के लिए नई योजना लाने की ऐलान किया है. इसके लिए अगले 5 साल के लिए बेनिफिट शेयरिंग पर सहायता दी जाएगी.
Pharma Companies: सरकार Orphan Drugs, Medical Devices और दवाई इंपोर्ट पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए अगले पांच सालों के लिए एक प्लान ला रही है. इस प्लान में 9 फार्मा और मेडिकल कंपनियों को शामिल किया जाएगा. Orphan Drugs, Medical Devices, और इम्पोर्ट निर्भरता कम करने के लिए सरकार 9 Pharma/Medical कंपनियों को 5 साल में ₹5000 करोड़ की मदद देगी.
क्या योजना ला रही है सरकार?
सरकार Orphan Drugs और इम्पोर्ट की जाने वाली दवाइयों मेडिकल डिवाइस के लिए नई योजना लाने की ऐलान किया है. इसके लिए अगले 5 साल के लिए बेनिफिट शेयरिंग पर सहायता दी जाएगी. R&D, Production, Centre of Excellence की स्थापना के लिए मदद की जाएगी, इसमें देश की 9 बड़ी pharma/Medical कंपनियां शामिल होंगी. Orphan Drugs यानी Rare बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं. भारत में 450 ऐसी बीमारियां दर्ज हैं. साथ ही बीमारी और क़ीमत के आधार पर दवा के लिए priority तय किया जाएगा.
इसके लिए रसायन व उवर्रक मंत्रालय के औषध विभाग ने 16 अगस्त को एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि सरकार फार्मा फील्ड में इनोवेशन और रिसर्च को मजबूत करना चाहती है, क्वालिटी रिसर्च का कल्चर लाना चाहती है, ताकि ग्लोबल कॉम्पटिशन के बीच रोजगार पैदा हो सके.
आवेदन की क्या शर्तें होंगी?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
1. इस योजना के तहत भारत में रजिस्टर्ड कोई भी कंपनी आवेदन डाल सकती है.
2. पूर्ण आवेदन नियत तिथि से पहले जमा करना होगा. आवेदन की जांच के बाद रसीद जारी होगी.
3. पात्र आवेदरों का निरंतर आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा और पूर्वनिर्धारित मानदंडों के आधार पर अनुमोदन पर विचार होगा.
4. जो कंपनियां मानदंडों पर खरी उतरेंगी, उन्हें ही इस योजना के तहत फंड जारी किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:17 AM IST