कौन हैं भृतहरि मेहताब, जो सभी नए सांसदों को दिलाएंगे शपथ, बीजेडी छोड़कर भाजपा में हुए थे शामिल
Brahtahari Mehtab Speaker Pro term: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के कटक से सांसद भृतहरि महताब को लोकसभा का स्पीकर प्रोटम नियुक्त किया है. जानिए कौन हैं भर्तहरि महताब और क्या होता है स्पीकर प्रोटम.
Brahtahari Mehtab Speaker Pro term: सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को बृहस्पतिवार को लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष (स्पीकर प्रोटम) नियुक्त किया गया. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने यह जानकारी दी. रिजीजू ने कहा कि कटक से भाजपा सांसद महताब को लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव होने तक पीठासीन अधिकारी के रूप में कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 95 (1) के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम) नियुक्त किया गया है.
Brahtahari Mehtab Speaker Pro term: बीजेडी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे महताब
अठारहवीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्य अस्थायी अध्यक्ष के समक्ष शपथ लेंगे. रिजीजू ने बताया कि अस्थायी लोकसभा अध्यक्ष की सहायता पीठासीन अधिकारियों का एक पैनल करेगा जिसमें कांग्रेस नेता के. सुरेश, द्रमुक नेता टीआर बालू, भाजपा के राधा मोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते तथा तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय शामिल हैं. महताब लोकसभा चुनाव से पहले बीजू जनता दल (बीजद) छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.
President is pleased to appoint Shri Bhartruhari Mahtab, Member, Lok Sabha as Speaker Protem under Article 95(1) of the Constitution to perform the duties of Speaker till election of the Speaker.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 20, 2024
President is also pleased to appoint Shri Suresh Kodikunnil, Shri Thalikkottai…
Brahtahari Mehtab Speaker Pro term: 1998 में पहली बार बने सांसद, पूर्व सीएम के हैं बेटे
भर्तहरि महताब साल 1998 में कटक से पहली बार सांसद बने थे. इसके बाद उन्होंने साल 1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 में कटक से लोकसभा चुनाव जीता. साल 2017 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद का अवॉर्ड भी मिला था. इसके अलावा साल 2017, 2018, 2019 और 2020 में सांसद रत्न अवॉर्ड भी मिला था. भर्तहरि महताब के पिता हरिकृष्ण महताब साल 1946 से 1950 और फिर 1956 से 1961 तक ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे हैं.
Brahtahari Mehtab Speaker Pro term: क्या होता है स्पीकर प्रोटम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपको बता दें कि स्पीकर प्रोटम लोकसभा के पीठासन अधिकारी होते हैं, जो लोकसभा के स्पीकर की नियुक्ति तक उनके सभी कामकाज संभालते हैं. ये एक अस्थाई पद होता है जो स्पीकर की नियुक्ति के बाद खत्म हो जाता है. गौरतलब है कि अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा. नवनिर्वाचित सदस्य 24-25 जून को शपथ लेंगे. लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 26 जून को होना है. 18वीं लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है.
09:42 PM IST