पीलीभीत में अखिलेश यादव का BJP उम्मीदवार जितिन प्रसाद पर हमला, जानिए जनसभा में क्या बोले सपा मुखिया
पीलीभीत के पूरनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद पर हमला किया. साथ ही कहा कि पीलीभीत का चुनाव पहले चरण में है और हम लोग पहले चरण में ही जीत की खुशखबरी सुनाने जा रहे हैं.
पीलीभीत से सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. पीलीभीत के पूरनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां देश के बड़े नेता आकर अपनी बात कह चुके हैं.
पीलीभीत का नाम सुनते ही भाजपा नेताओं का चेहरा पीला हो रहा है. लखनऊ वाले तो घबराए हुए हैं, क्योंकि, यहां की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि सपा के उम्मीदवार को भारी बहुमत से जीत दिलाना है. उन्होंने कहा कि पीलीभीत का चुनाव पहले चरण में है और हम लोग पहले चरण में ही जीत की खुशखबरी सुनाने जा रहे हैं.
कई दल घूम आए हैं बीजेपी प्रत्याशी
पीलीभीत से बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने उन पर ट्रांसफर-पोस्टिंग में घोटाले का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव बाद मंत्री जी पता नहीं कहां चले जाएंगे. भाजपा प्रत्याशी कौन सा पीलीभीत बनाना चाहते हैं. ये कई दल घूम आए हैं. इनका मामला जिस दल में सेट हो जाता है, उसी दल में चले जाते हैं.
पीलीभीत को मुंबई मत बनाओ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इशारों-इशारों में जितिन प्रसाद पर करारा हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यहां कोई नया प्रत्याशी चुनाव मैदान में आए हैं, जो कह रहे हैं कि हमें पहले पता होता कि यहां से चुनाव लड़ना है तो पीलीभीत को मुंबई बना देता. हम कहते हैं कि इसको मुंबई मत बनाओ. मुंबई आर्थिक राजधानी है.
इशारों में वरुण गांधी के बारे में भी बोले
उन्होंने आगे कहा कि जो किसानों पर थार चढ़ा रहे हैं, उन्हें सरकार ने सम्मान दिया. थार से किसानों का आंदोलन रौंदा गया. वरुण गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जो किसान आंदोलन की बात कर रहे थे, उन्हें बीते दिनों पीएम मोदी की रैली में मंच पर जगह नहीं मिली.
04:49 PM IST