टेलीकॉम कंपनियों ने PLI स्कीम के तहत 2,419 करोड़ रुपये का किया निवेश, 17,753 लोगों को मिली नौकरी
PLI Scheme Telecom: टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि टेलीकॉम कंपनियों ने पीएलआई स्कीम के तहत 2,419 करोड़ रुपये का निवेश कर लिया है. इससे 17,753 लोगों को रोजगार मिला है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
PLI Scheme Telecom: दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मंगलवार को कहा कि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत दूरसंचार कंपनियों ने लक्षित 4,115 करोड़ रुपये में से 2,419 करोड़ रुपये का निवेश कर लिया है. इससे 17,753 लोगों को रोजगार मिला है. सरकार ने अक्टूबर, 2022 में 42 कंपनियों को इस योजना के तहत चुना था. इन कंपनियों ने 2025-26 को समाप्त होने वाली छह साल की योजना अवधि के दौरान कुल 4,115 करोड़ रुपये का निवेश करने, 2.45 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त बिक्री उत्पन्न करने और 44,000 से अधिक लोगों को रोजगार देने की प्रतिबद्धता जतायी है.
17 हजार से अधिक लोगों को मिली नौकरी
वैष्णव ने कहा, "आज दूरसंचार क्षेत्र में हमने एक बड़ा मील का पत्थर पार कर लिया है जहां पीएलआई-समर्थित कंपनियों ने पहले ही 2,419 करोड़ रुपये का निवेश कर लिया है. बिक्री 34,516 करोड़ रुपये है, निर्यात 7,600 करोड़ रुपये है और 17,753 लोगों को रोजगार मिला है. यह दूरसंचार उद्योग के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है."
मेक इन इंडिया की सफलता
मंत्री ने घरेलू कंपनी वीवीडीएन द्वारा अमेरिका स्थित टेलिट सिंटरियन के लिए 4जी तथा 5जी कनेक्टिविटी मॉड्यूल व डेटा कार्ड बनाने के लिए एक उत्पादन लाइन का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए यह बात कही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वैष्णव ने कहा, "बेहद जटिल विनिर्माण शुरू हो गया है और युवा लड़कियों को जटिल मशीनों को चलाने का प्रशिक्षण मिल रहा है. यह 'मेक इन इंडिया' (Make in India) और हमारे प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की सफलता है."
वीवीडीएन पीएलआई योजना के तहत चुनी गई कंपनियों में से एक है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) पर परोक्ष हमला बोलते हुए मंत्री ने कहा कि 'मेक इन इंडिया' (Make in India) के आलोचकों को यह देखने के लिए वीवीडीएन संयंत्रों का दौरा करना चाहिए कि देश दूरसंचार और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में कितनी गहराई हासिल कर रहा है. राजन ने कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में हो रहे ‘मूल्य वर्धन’ पर सवाल उठाए थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:36 PM IST