IPO से पहले OLA को मिली बड़ी खुशखबरी, बन गई PLI स्कीम की मंजूरी पाने वाली पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी
OLA PLI Scheme: IPO के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला को बड़ी खुशखबरी मिली है. पोर्टों के अनुसार, मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री (MHI) से मंजूरी मिल गई है.
OLA PLI Scheme: आईपीओ-बाउंड ओला इलेक्ट्रिक कथित तौर पर सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम के लिए पात्र होने वाली पहली भारतीय ई-स्कूटर (ई2डब्ल्यू) कंपनी बन गई है. कई रिपोर्टों के अनुसार, मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री (MHI) से मंजूरी मिल गई है और इस प्रक्रिया में लगभग चार महीने लग गए. हालांकि, सरकार या ओला इलेक्ट्रिक की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया. पीएलआई योजना के लिए अन्य आवेदक हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो और अन्य हैं.
ई2डब्ल्यू स्टार्टअप के लिए, पीएलआई योजना का लाभ उठाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये के नए निवेश की आवश्यकता है.
IPO लेकर आ रही OLA
पिछले हफ्ते, घरेलू इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता ने पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दायर किया था. ताजा ईश्यू कंपोनेंट में 5,500 करोड़ रुपये शामिल होंगे और शेष राशि ओएफएस (बिक्री के लिए प्रस्ताव) श्रेणी, लगभग 1,750 करोड़ रुपये होगी. यह किसी भारतीय ईवी कंपनी का पहला IPO होगा.
ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने अपने EV बिजनेस का विस्तार करने और लिथियम-आयन सेल विनिर्माण सुविधा स्थापित करने की योजना बनाई है.
2023 में कंपनी का घाटा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बीच, ओला इलेक्ट्रिक का शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2023 में लगभग दोगुना होकर 1,472 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 784.1 करोड़ रुपये था, क्योंकि खर्चों में काफी वृद्धि हुई थी. इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ने 1,318 करोड़ रुपये का ईबीआईटीडीए घाटा दर्ज किया. इसका कुल खर्च वित्त वर्ष 22 में 1,240 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 3,383 करोड़ रुपये हो गया.
02:02 PM IST