Union Budget 2023: वित्त मंत्री ने कितने लाख करोड़ का बजट किया पेश? पैसा कहां से आएगा और कहां जाएगा, यहां जानें सबकुछ
Written By: कुमार सूर्या
Wed, Feb 01, 2023 04:33 PM IST
Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को देश का आम बजट पेश कर दिया. करीब डेढ़ घंटे लंबे इस बजट (Union Budget 2023) स्पीच में वित्त मंत्री ने आपके और हमारे काम की बहुत सारी योजनाओं का ऐलान किया है. अगर आपने वित्त मंत्री का पूरा बजट भाषण (Budget Speech) नहीं सुना है, तो कोई बात नहीं. यहां आपको मिलेगी बजट से जुड़ी सारी खास जानकारी, वो भी एक ही जगह पर.