FY 19 का GST Return भरने जा रहे हैं तो पढ़ें यह खबर, सरकार ने बदल दी डेट
Written By: अंकिता वर्मा
Thu, May 07, 2020 12:20 PM IST
40 दिन से ज्यादा के Lockdown के बाद भी अब तक व्यापारिक गतिविधियां चालू नहीं हो पाई हैं. हालांकि सरकार ने इसमें अब थोड़ी ढील देना शुरू किया है. लेकिन कारोबार को पटरी में आने में समय लगेगा. फिलहाल सरकार ने व्यापारियों को एक और राहत देते हुए कारोबारी साल 2018-19 का वार्षिक (Annual) GST रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख को 3 माह बढ़ाकर सितंबर 2020 तक कर दिया है.
1/5
सीबीआई का आदेश
2/5
यूपी में जीएसटी
यही नहीं Uttar Pradesh सरकार ने भी अपने प्रदेश के व्यापारियों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने GST रिटर्न दाखिल करने के लिए बड़े Taxpayers को 1 महीने और छोटे Taxpayers को दो महीने की मोहलत दी है. आयुक्त वाणिज्य कार्यालय 5 करोड़ रुपये से अधिक के Turnover वाले व्यापारी मई के बजाय अब 27 जून तक Return दाखिल कर सकेंगे.
TRENDING NOW
3/5
टैक्सपेयर
4/5