पेट्रोल के लिए आज नहीं करना होगा ज्यादा खर्च, डीजल भी हुआ सस्ता
Petrol: अगस्त में अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है. अगस्त में अब तक 1.02 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल सस्ता हुआ है. इससे पहले 31 जुलाई और 24 जुलाई को पेट्रोल महंगा हुआ था.
सोमवार को पेट्रोल में 7 पैसे और डीजल में 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई थी. (पीटीआई)
सोमवार को पेट्रोल में 7 पैसे और डीजल में 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई थी. (पीटीआई)
पेट्रोल की कीमत दिल्ली में मंगलवार को स्थिर रही, वहीं डीजल का दाम लगातार चौथे दिन घटी. इंटरनेशनल मार्केट में पिछले कई दिनों से क्रूड की कीमतों में गिरावट का रुख है. हालांकि जानकारों का मानना है कि आगे गिरावट का रुझान बना रहेगा, ये कहना आसान नहीं है. पेट्रोल पुराने स्तर 71.84 रुपये प्रति लीटर पर ही कायम रहा, जबकि डीजल पैसे गिरकर 65.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. इससे पहले सोमवार को पेट्रोल में 7 पैसे और डीजल में 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई थी.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के रेट में 74.54 रुपये, 77.50 रुपये और 74.63 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर कायम रहे. डीजल में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई. यह 7 पैसे गिरकर कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 67.49 रुपये, 68.26 रुपये और 68.80 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया.
अगस्त में अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है. अगस्त में अब तक 1.02 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल सस्ता हुआ है. इससे पहले 31 जुलाई और 24 जुलाई को पेट्रोल महंगा हुआ था. पांच जुलाई को पेश हुए आम बजट में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और सेस लगाया गया था. इसके बाद दोनों की कीमत में तेजी आई थी. इंटरनेशनल लेवल पर WTI क्रूड 56.19 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 59.84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा है.
08:32 AM IST