टमाटर के रास्ते चला प्याज, दिल्ली की ओखला मंडी में ₹160 प्रति धड़ी, जानिए आज के दाम
Onion Prices: प्याज के बढ़ते दाम घरेलू उपभोक्ताओं के किचन का बजट बिगाड़ रही है. सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई थी. जानिए कितनी है दिल्ली के मंडी में प्याज के दाम.
Onion Prices: टमाटर के बाद अब प्याज भी किचन का बजट बिगाड़ रहा है. प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कुछ कदम भी उठाए थे. इसमें प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी की एक्सपोर्ट ड्यूटी लगा दी थी. वहीं, सरकार आज से 25 रुपए प्रति किलो से प्याज बेचने जा रही है. वहीं, दिल्ली की ओखला मंडी में प्याज के दाम ₹160 प्रति धड़ी हो गए हैं. यही नहीं, लासलगांव मंडी में एक्सपोर्ट ड्यूटी के विरोध में नीलामी बंद करने की धमकी दी है.
Onion Prices: 25 रुपए प्रति किलो से 35 रुपए प्रति किलो प्याज
प्याज के क्वालिटी के हिसाब से अलग-अलग दाम होंगे. मंडी में प्याज के आज के भाव 25 रुपए, 30 रुपए और 35 रुपए प्रति किलो है. वहीं, प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाने के केंद्र के फैसले के विरोध में महाराष्ट्र के कम से कम तीन जिलों में किसानों ने कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया है. केंद्र के इस कदम के विरोध में सताना, मालेगांव और लासलगांव (नासिक जिले में), अहमदनगर और पुणे जिले के मंचर और खेड़ में किसानों ने मंडी के बाहर प्रदर्शन किया है.
Onion Prices: प्याज का 5 लाख मीट्रिक टन बफर स्टॉक
केंद्र सरकार ने इस वर्ष प्याज बफर की मात्रा को बढ़ाकर पांच लाख मीट्रिक टन कर दिया है. इससे पहले सरकार ने तीन लाख मीट्रिक टन के प्रारंभिक खरीद लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है. खुदरा दुकानों के साथ-साथ सस्ते प्याज की बिक्री के लिए ई-कॉमर्स मंचों को भी शामिल किया जाएगा. केंद्रीय मंत्रालय के मुताबिक, बफर स्टॉक से लगभग 1,400 मीट्रिक टन प्याज लक्षित बाजारों में भेजा गया है और उपलब्धता बढ़ाने के लिए इसे लगातार जारी किया जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, प्याज की देशभर में खुदरा कीमत रविवार को सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 29.73 रुपये प्रति किलोग्राम थी. बीते वित्त वर्ष इसी दिन यह 25 रुपये प्रति किलोग्राम थी. दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 37 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो पिछले साल इसी दिन 28 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
11:47 AM IST