Bharat Bill Payment System: अब NRI भी विदेश में बैठकर कर सकेंगे यूटिलिटी बिल का भुगतान, RBI गवर्नर ने किया ऐलान
Bharat Bill Payment System: अब आपका NRI बेटा या बेटी सीधे भारत में आपके बिजली, पानी के बिल और अन्य यूटिलिटी बिलों का भुगतान कर सकता है. दास ने कहा कि इससे विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को लाभ होगा.
अब विदेश से कर सकेंगे बिल का भुगतान. (Reuters)
अब विदेश से कर सकेंगे बिल का भुगतान. (Reuters)
Bharat Bill Payment System: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मॉनिटरी पॉलिसी में एनआरआई (NRI) को बड़ा तोहफा दिया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने भारत बिल पेमेंट सिस्टम (Bharat Bill Payment System) को सीमा पार से इनवर्ड बिल पेमेंट स्वीकार करने में सक्षम बनाने का प्रस्ताव दिया है. अब आपका NRI बेटा या बेटी सीधे भारत में आपके बिजली, पानी के बिल और अन्य यूटिलिटी बिलों का भुगतान कर सकता है. दास ने कहा कि इससे विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को लाभ होगा. भारत बिल पेमेंट सिस्टम बिल भुगतान के लिए एक इंटरऑपरेबल प्लेटफॉर्म है पहले यह सर्विस केवल भारत में ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध थी.
सिस्टम में 20 हजार से अधिक बिलर्स
20,000 से अधिक बिलर्स को Bharat Bill Payment System में शामिल किया गया है और मासिक आधार पर 8 करोड़ से अधिक लेनदेन प्रोसेस्ड किए जाते हैं. नॉन-रेजिडेंट्स इंडियन (NRI) को भारत में अपने परिवारों की ओर से यूटिलिटी, एजुकेशन और अन्य बिल भुगतान की सुविधा के लिए BBPS को क्रॉस बॉर्डर इनवर्ड पेमेंट्स स्वीकार करने में सक्षम बनाने का प्रस्ताव है.
क्या है Bharat Bill Payment System?
बता दें कि बीबीपीएस (Bharat Bill Payment System) बिल भुगतान की एक एकीकृत प्रणाली है जो ग्राहकों को ऑनलाइन इंटर-ऑपरेशन बिल पेमेंट सर्विस प्रदान करती है. बीबीपीएस नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अंतर्गत काम करता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बिजली, टेलिफोन समेत इन बिलों का कर सकते हैं भुगतान
यह पेमेंट सिस्टम भुगतान के कई तरीके प्रदान करती है और SMS या रसीद के माध्यम से बिल भुगतान की तत्काल कंफर्मेशन प्रदान करती है. एक ग्राहक बिजली, टेलिफोन, DTH, Gas, पानी के बिल आदि जैसे विभिन्न यूटिलिटी बिलों का भुगतान कर सकता है. इसके साथ ही, इश्योरेंस प्रीमियम, म्यूचुअल फंड, स्कूल फीस, इंस्टीट्यूशन फीस, Credit Card, FasTAG रिचार्ज, लोकल टैक्स, हाउसिंग सोसाइटी जैसे अन्य रेपिटिटीव पेमेंट्स का भी एक सिंगल विडों से भुगतान कर सकते हैं. उपभोक्ता शिकायतों से निपटने के लिए एक प्रभावी मैकनिज्म भी बनाया गया है.
इकोसिस्टम के तहत पेमेंट क्रेडिट, डेबिट और प्रीपेड, NEFT इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, वॉलेट से कर सकते हैं.
12:54 PM IST