मोदी सरकार ने किसानों को दिया त्योहारी सीजन का तोहफा, इतनी ज्यादा बढ़ा दी रबी फसलों की MSP
किसानों का आंदोलन समाप्त होने के एक दिन बाद ही त्योहारी मौसम मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने का फैसला किया है.
केंद्रीय कैबिनेट ने रबी फसलों की MSP में की बढ़ोतरी
केंद्रीय कैबिनेट ने रबी फसलों की MSP में की बढ़ोतरी
नई दिल्ली : किसानों का आंदोलन समाप्त होने के एक दिन बाद ही त्योहारी मौसम मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने का फैसला किया है. सरकार के इस निर्णय के अनुसार, गेहूं की MSP 105 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दी गई है. इस प्रकार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2018-19 (विपणन वर्ष 2019-20) के लिए बढ़ाकर 1,840 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है. आपको बता दें कि फसल वर्ष 2017-18 में गेहूं की MSP 1,735 रुपये प्रति क्विंटल थी.
इसी तरह सरसों की MSP 4,200 रुपये प्रति क्विंटल, चना की 4,260 रुपये प्रति क्विंटल और मसूर की MSP 4,475 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है. MSP में यह बढ़ोतरी सलाहकार इकाई CACP के सुझावों के आधार पर की गई है और यह किसानों की उत्पादन लागत पर 50 फीसदी लाभ के सरकार की घोषणा के तर्ज पर है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक बयान में कहा है कि अधिसूचित फसलों की MSP बढ़ाने के इस निर्णय से किसानों को 62,635 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा. उन्हें उत्पादन लागत पर कम से कम 50 फीसदी का लाभ होगा और इससे किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मंगलवार को कई राज्यों के किसानों ने 10 दिन की किसान क्रांति यात्रा के तहत उत्तर प्रदेश की सीमा से दिल्ली में प्रवेश की कोशिश की थी जिन्हें पुलिस ने रोका था. किसानों की मांगों में स्वामीनाथन रिपोर्ट के लागू करना, 10 साल पुराने ट्रैक्टर्स पर एनजीटी द्वारा लगाया गया प्रतिबंध हटाना, फसलों की एकसमान और पूर्ण से खरीदारी, देशभर में कर्जमाफी में समानता, किसानों के लिए हितकारी बीमा योजना, किसानों और कृषि क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए एकसमान पेंशन आदि शामिल थे.
#Cabinet: 21 फसलों के एमएसपी में उत्पादन लागत से 1.5 गुना या उससे अधिक वृद्धि करने के परिणामस्वरूप वर्ष 2018-19 के दौरान कृषि आय में (रिटर्न के रूप में) 60,000 करोड़ रुपये की वृद्धि प्रदान करेगा। #DoublingFarmersIncome #MSP #CabinetDecisions pic.twitter.com/eKIvODbrMN
— Radha Mohan Singh (@RadhamohanBJP) October 3, 2018
08:14 PM IST