अगर खुद को नहीं किया अपग्रेड तो 75% लोगों की नौकरी खा जाएगी टेक्नोलॉजी, इन सेक्टर्स को सबसे ज्यादा खतरा
Jobs at Risk: भारत में 75 फीसदी लोगों को इस बात का डर लगता है कि अगर स्किल्स को नहीं बढ़ाया तो टेक्नोलॉजी उनकी नौकरी खा जाएगी.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Jobs at Risk: टेक्नोलॉजी का असर दिन-ब-दिन हर क्षेत्र में बढ़ता ही जा रहा है. कई जगहों पर ये हमारे काम को आसान बना रहा है, घंटों के काम मिनटों में पूरे हो जा रहे हैं. वहीं, कई जगहों पर ये लोगों के जी का जंजाल बन गया है, जहां लोगों को टेक्नोलॉजी के एडवांस होने के चलते अपनी नौकरी पर खतरा मंडराता हुआ दिख रहा है. एडटेक कंपनी एमेरिटस की ''एमेरिटस ग्लोबल वर्कप्लेस स्किल्स स्टडी'' से यह बात सामने आई है कि टेक्नोलॉजी में आए बदलावों के कारण भारतीयों में अपने स्किल्स को बढ़ाने का चलन बढ़ा है. हर चार में से तीन वर्किंग प्रोफेशनल्स का मानना है कि अगर उन्होंने अपना कौशल विकसित नहीं किया तो टेक्नोलॉजी उनकी नौकरियों की जगह ले लेगी.
एडटेक कंपनी एमेरिटस की ''एमेरिटस ग्लोबल वर्कप्लेस स्किल्स स्टडी 2023'' (Emeritus Global Workplace Skills Study 2023) की रिपोर्ट के अनुसार 75 फीसदी भारतीयों को डर है कि जब तक वे कौशल नहीं बढ़ाएंगे तो टेक्नोलॉजी उनकी नौकरियों की जगह ले लेगी. इसमें कई उद्योग शामिल हैं.
इन सेक्टर्स को है सबसे ज्यादा डर
रिपोर्ट के अनुसार वित्त और बीमा में (72 प्रतिशत), सॉफ्टवेयर और आईटी सेवाओं (80 प्रतिशत), स्वास्थ्य देखभाल (81 प्रतिशत), टेक्नोलॉजी इनोवेशन (79 प्रतिशत) और पेशेवर सेवाएं/परामर्श (78 प्रतिशत) लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यदि उनकी कुशलता में सुधार नहीं हुआ तो टेक्नोलॉजी उनकी नौकरियां ले लेगी.
प्रोफेशनल्स को है ये डर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अधिकांश भारतीयों ने टेक्नोलॉजी मेंकमी का अनुभव करते हुए तेजी से बदलते नौकरी बाजार में बने रहने के दबाव को लेकर चिंता व्यक्त की. इसके अलावा, अध्ययन से पता चला कि पेशेवरों के लिए सबसे अधिक मांग वाले क्षेत्रों में डिजिटल मार्केटिंग, डेटा एनालिटिक्स, वित्त, प्रबंधन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सॉफ्टवेयर और आईटी सेवाओं में काम करने वाले भारतीय तकनीकी विशेषज्ञों को अपनी नौकरी की सुरक्षा बढ़ाने और अपने कौशल को बेहतर करने की आवश्यकता है.
प्रोफेशनल्स की है ये मांग
कौशल के अवसरों पर 80 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि अगर उन्हें कार्यस्थल पर ही कौशल बढ़ा़ने के मौका मिले तो वह कंपनी के प्रति अधिक वफादार होंगे.
भारत और एपीएसी, एमेरिटस के सीईओ मोहन कन्नेगल ने कहा, “हम विभिन्न क्षेत्रों के भारतीय पेशेवरों से सीखते हैं कि बदलती टेक्नोलॉजी के कारण नौकरी विस्थापन का डर एक बढ़ती चिंता है. 83 प्रतिशत भारतीय एक प्रतिष्ठित माध्यम से कौशल बढ़ाने के इच्छुक हैं."
इन देशों में हुआ सर्वे
यह रिपोर्ट भारत, अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, ब्राजील, मैक्सिको और यूएई सहित 18 देशों में 21 से 65 वर्ष की आयु के 6,600 पेशेवरों के सर्वेक्षण पर आधारित है, ताकि यह समझा जा सके कि वैश्विक कार्यबल इससे निपटने के लिए ऑनलाइन शिक्षा का लाभ कैसे उठा रहा है. यह अध्ययन बड़े और मझोले शहरें के 1,720 भारतीयों पर किया गया है, जिसमें 21 से 65 वर्ष तक आयु के लोग शामिल थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:23 PM IST