Ethanol के लिए गन्ना रस के इस्तेमाल पर बैन से ₹15000 करोड़ का निवेश जोखिम में, किसानों के भुगतान में देरी हो सकती
Ethanol Production: केंद्र ने हाल ही में मार्केटिंग ईयर 2023-24 (अक्टूबर-सितंबर) के दौरान चीनी उत्पादन में संभावित गिरावट को देखते हुए एथेनॉल (Ethanol) के लिए गन्ना रस के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है.
Ethanol Production: उद्योग संगठन इस्मा (ISMA) ने कहा कि एथेनॉल (Ethanol) बनाने के लिए गन्ना रस (Sugarcane Juice) के उपयोग पर ‘अचानक’ प्रतिबंध लगाने से चीनी मिलों (Sugar Mills) की क्षमता उपयोग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से 15,000 करोड़ रुपये का निवेश खतरे में पड़ गया है. यह वह निवेश है, जिसे ग्रीन फ्यूल प्लांट स्थापित करने के लिए पिछले तीन साल में लगाया गया. इस प्रमुख चीनी उद्योग निकाय ने यह भी आशंका जतायी कि इससे गन्ना किसानों (Sugarcane Farmers) को भुगतान में देरी हो सकती है.
केंद्र ने हाल ही में विपणन वर्ष 2023-24 (अक्टूबर-सितंबर) के दौरान चीनी उत्पादन में संभावित गिरावट को देखते हुए एथेनॉल (Ethanol) के लिए गन्ना रस के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने यह भी मांग की है कि सरकार मिल मालिकों की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए चीनी के उप-उत्पाद B-हैवी और C-हैवी शीरे से बने एथेनॉल की कीमतों में जल्द संशोधन करे.
ये भी पढ़ें- ₹300 की लागत से शुरू करें ये खेती, पाएं तीन गुना मुनाफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस्मा के अध्यक्ष आदित्य झुनझुनवाला ने अपनी 89वीं वार्षिक आम बैठक में कहा, आपूर्ति वर्ष 2023-24 में एथेनॉल के लिए गन्ना रस/सिरप के उपयोग पर तत्काल प्रभाव से अचानक प्रतिबंध, चीनी उद्योग के लिए एक बड़ा प्रतिरोधक है. उन्होंने कहा कि प्रतिबंध ने उद्योग को मुश्किल स्थिति में डाल दिया है और सरकार से इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है.
झुनझुनवाला ने कहा कि B-हैवी और C-हैवी शीरे से बने एथेनॉल की कीमत को तुरंत संशोधित और घोषित करने की जरूरत है क्योंकि इससे मिलों को हालिया प्रतिबंध से संभावित नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलेगी. मार्केटिंग ईयर 2022-23 में भारत ने 64 लाख टन चीनी का निर्यात किया. इसने आपूर्ति वर्ष 2022-23 (नवंबर से अक्टूबर) में पेट्रोल (Petrol) के साथ एथेनॉल का 12% ब्लेंडिंग स्तर हासिल किया है.
325 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान
झुनझुनवाला ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में कुल चीनी उत्पादन 325 लाख टन (एथेनॉल के लिए उपयोग के बिना) होने की उम्मीद है, जबकि घरेलू खपत 285 लाख टन का अनुमान है. उन्होंने कहा कि सरकार आपूर्ति वर्ष 2023-24 में एथेनॉल उत्पादन (Ethanol Production) के लिए 17 लाख टन चीनी के अंतरण की अनुमति दे सकती है. झुनझुनवाला ने कहा कि एथेनॉल के लिए 17-20 लाख टन अतिरिक्त चीनी (Sugar) के इस्तेमाल की गुंजाइश है.
ये भी पढ़ें- इस Agri कंपनी को मिला बीज का बड़ा ऑर्डर, शेयर में लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट, 9 महीने में 210% रिटर्न
15 हजार करोड़ का निवेश बना जोखिम
उन्होंने कहा कि उद्योग ने एथेनॉल उत्पादन (Ethanol Production) की क्षमता बनाने के लिए पिछले तीन साल में लगभग 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है और ‘यह बड़ा निवेश, जोखिम में है. एथेनॉल उत्पादन क्षमता 3 साल पहले 280 करोड़ लीटर से बढ़कर 766 करोड़ लीटर हो गई है. उद्योग की मांग है कि B-हैवी शीरे से बने एथेनॉल की कीमत 59 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 64 रुपये प्रति लीटर की जाए. उन्होंने कहा कि C-हैवी शीरे की दर 49 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 58-59 रुपये प्रति लीटर करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: मधुमक्खी पालन शुरू करने का बढ़िया मौका, सरकार दे रही 90% तक सब्सिडी, आवेदन आज से शुरू
08:20 PM IST