Business Idea: मधुमक्खी पालन शुरू करने का बढ़िया मौका, सरकार दे रही 90% तक सब्सिडी, आवेदन आज से शुरू
Subsidy on Beekeeping: बिहार सरकार मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित करने के लिए बंपर सब्सिडी दे रही है. इस स्कीम का फायदा उठाना के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर 2023 से शुरू हो गया है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Subsidy on Beekeeping: मधुमक्खी पालन (Beekeeping) एक प्रॉफिटेबल बिजनेस माना जाता है. केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को इस बिजनेस को अपनाने के लिए लगातार प्रोत्साहित करती रहती है. इसी कड़ी में बिहार सरकार मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित करने के लिए बंपर सब्सिडी (Subsidy on Beekeeping) दे रही है. इस स्कीम का फायदा उठाना के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर 2023 से शुरू हो गया है. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में सबकुछ.
कितनी मिलेगी सब्सिडी
बिहार सरकार मधुमक्खी पालन के इच्छुक किसानों को 90% तक की सब्सिडी दे रही है. शहद के लिये कॉलोनी सहित मधुमक्खी बॉक्स, मधु निष्कासन यंत्र और प्रसंस्करण के लिए सामान्य वर्ग के किसानों को 75% तक जबकि एससी-एसटी वर्ग के किसानों को 90% तक का अनुदान दिया जाता है.
ये भी पढ़ें- ₹300 की लागत से शुरू करें ये खेती, पाएं तीन गुना मुनाफा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के मुताबिक, मधुमक्खी कॉलोनी (बक्सा+छत्ता) की यूनिट कॉस्ट 3,800 रुपये तय की गई है. वहीं, मधुमक्खी निष्कासन यंत्र और फूड ग्रेड कंटेनर की यूनिट कॉस्ट 19,000 रुपये है. इस पर सामान्य किसानों को 75 फीसदी जबकि एससी/एसटी किसानों को 90 फीसदी सब्सिडी मिलेगी.
मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम अंतर्गत योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन https://t.co/xwT7hDfK3C पर 15 दिसंबर से शुरू। @KumarSarvjeet6 @SAgarwal_IAS @dralokghosh @abhitwittt @HorticultureBih @IPRD_Bihar #SweetRevolution pic.twitter.com/gT8YDDiwDm
— Agriculture Department, Govt. of Bihar (@Agribih) December 13, 2023
15 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू
मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम (2023-24) का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर से शुरू हो गई है. योजना का फायदा उठाने के लिए विभाग की वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in पर उपलब्ध 'मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम' के 'आवेदन करें' लिंक पर जाएं और जरूरी डीटेल्स भरकर आवेदन कर सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए संबंधित जिला के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- PMFBY: अब फसल बीमा से जुड़ी समस्याएं हल करना हुआ और भी आसान, नोट कर लें टोल फ्री नंबर
शहद उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार किसानों को 75,000 मधुमक्खी के बक्से और छत्ते देगी. वर्ष 2023-24 केलिए डीबीटी पोर्टल पर रजिस्टर्ड किसान ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बक्से के साथ ही मधुमक्खी पालक छ्त्ता भी दिया जाएगा. छत्ते में रानी, ड्रोन और वर्कर्स के साथ 8 फ्रेम होंगे. सभी फ्रेमों की भीतरी दीवार मधुमक्खियों और ब्रुड्स से पूरी तरह से ढंकी होगी. इसके अलावा, शहद निकलाने के लिए मधु निष्कासन यंत्र पर भी अनुदान दिए जाएंगे.
05:56 PM IST