विदेशी मुद्रा भंडार में 10 अरब डॉलर से ज्यादा का उछाल, जानें कितना हो गया Foreign Reserves
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी ताजा डेटा के मुताबिक, Foreign Reserves में 10 अरब डॉलर से ज्याद का उछाल आया है. जानिए रिजर्व बैंक का खजाना कितना भरा है.
India Foreign Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ा उछाल आया है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार आठ मार्च को समाप्त सप्ताह में 10.47 अरब डॉलर बढ़कर 636.095 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इसमें फॉरन करेंसी असेट्स यानी FCA 8.1 अरब डॉलर बढ़कर 562.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इधर हफ्ते के आखिरी दिन रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 82.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
645 अरब डॉलर अब तक का सर्वोच्च स्तर
इससे एक सप्ताह पहले देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 6.55 अरब डॉलर बढ़कर 625.626 अरब डॉलर हो गया था. उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर (ऑल टाइम हाई) पर पहुंच गया था. पिछले साल से वैश्विक गतिविधियों के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपए की विनिमय दर बनाए रखने के लिए मुद्राभंडार का उपयोग किया. इससे मुद्रा भंडार प्रभावित हुआ.
FCA में 8.12 अरब डॉलर का उछाल
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, आठ मार्च को समाप्त सप्ताह में मुद्राभंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 8.121 अरब डॉलर बढ़कर 562.352 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर के संदर्भ में उल्लिखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.
गोल्ड रिजर्व 50.71 अरब डॉलर पर पहुंचा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिजर्व बैंक ने कहा कि सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 2.299 अरब डॉलर बढ़कर 50.716 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.211 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा भी 1.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.817 अरब डॉलर हो गयी.
08:00 PM IST