जनवरी में औद्योगिक उत्पादन में आई गिरावट, 2.4% से घटकर 1.7% हुई ग्रोथ
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2019 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) 1.7% की दर से बढ़ा है, जबकि इससे पिछले महीने में IIP 2.4% की दर से बढ़ा था.
कैपिटल गुड्स और इंटरमीडिएट गुड्स में भी इस महीने तेज गिरावट का रुख देने को मिला (फोटो- रायटर्स).
कैपिटल गुड्स और इंटरमीडिएट गुड्स में भी इस महीने तेज गिरावट का रुख देने को मिला (फोटो- रायटर्स).