काला धन पर सरकार का प्रहार, PM मोदी ने बताया- 8 वर्षों में कैसे पकड़ा गया 2 लाख करोड़ रुपये का ब्लैक मनी
Fight Against Corruption: पीएम मोदी ने कहा, हमें पूरी ताकत से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है. जब तक भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी के प्रति नफरत का भाव पैदा नहीं होता या सामाजिक रूप से उसे नीचा देखने के लिए मजबूर नहीं किया जाता, तब तक यह मानसिकता खत्म नहीं होने वाली है.
PM नरेंद्र मोदी ने कहा, हमें पूरी ताकत से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है. (PIB Twitter)
PM नरेंद्र मोदी ने कहा, हमें पूरी ताकत से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है. (PIB Twitter)
Fight Against Corruption: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 76वें स्वतंत्रता दिवस (76th Independence Day) पर भ्रष्टाचार खिलाफ निर्णायक लड़ाई छेड़ने का आह्वान किया है. पीएम मोदी ने कहा, हमें पूरी ताकत से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है. जब तक भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी के प्रति नफरत का भाव पैदा नहीं होता या सामाजिक रूप से उसे नीचा देखने के लिए मजबूर नहीं किया जाता, तब तक यह मानसिकता खत्म नहीं होने वाली है. प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ भी पूरे जोश के साथ लड़ने का संकल्प लिया.
ऐसे लगाया 2 लाख करोड़ रुपये का पता
लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए PM मोदी ने बताया कि पिछले 8 वर्षों में आधार (Aadhaar), डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) और मोबाइल फोन के उपयोग से 2 लाख करोड़ रुपये के काले धन (Black Money) का पता लगाया गया है. पीएम मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला कर रहा है और उन्हें इसके खिलाफ लड़ाई तेज करनी है और इसे निर्णायक मोड़ पर लेकर ही जाना है.
उन्होंने इस लड़ाई में देशवासियों का सहयोग मांगा और कहा कि आज देश में भ्रष्टाचार के प्रति नफरत दिखती है और वह व्यक्त भी होती है लेकिन कभी-कभी भ्रष्टाचारियों के प्रति उदारता भी दिखाई जाती है जो शोभा नहीं देता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
‘पंच प्रण’ का आह्वान
करीब 82 मिनट के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 25 साल की यात्रा को देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण करार दिया और ‘अमृत काल’ में विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता व नागरिकों द्वारा अपने कर्तव्य पालन के ‘पंच प्रण’ का आह्वान किया.
उन्होंने कहा, हमें पंच प्रण को लेकर 2047 तक चलना है. जब आजादी के 100 साल होंगे, आजादी के दीवानों के सारे सपने पूरा करने का जिम्मा उठा करके चलना है.
03:16 PM IST