Independence Day 2022: दुनिया के सबसे लंबे रेलवे पुल पर फहराया गया तिरंगा, मणिपुर में हो रहा है तैयार
Independence Day 2022: मणिपुर में तैयार हो रहे हैं दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर भी तिरंगा झंडा फहराया गया है. रेलवे मंत्रालय ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर इस बात की जानकारी दी है.
Independence Day 2022: देश आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. ऐसे में जगह-जगह पर तिरंगा (Tricolor) फहराया जा रहा है. आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सियाचिन से लेकर समुद्र तल से सबसे ज्यादा ऊंचाई तक तिरंगा झंडा लहराया गया है. ऐसे ही मणिपुर में तैयार हो रहे हैं दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर भी तिरंगा झंडा फहराया गया है. रेलवे मंत्रालय ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर इस बात की जानकारी दी है. इस रेलवे पुल का नाम नोनी ब्रिज (Noney Bridge) है और ये मणिपुर में तैयार हो रहा है. भारत की आजादी के 75 साल पूरा होने पर रेलवे मंत्रालय की ओर से ट्वीट किया गया है और दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर तिरंगा फहराने की जानकारी दी गई है. बता दें कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत जगह-जगह पर तिरंगा फहराया जा रहा है और लोगों से अपने घरों और दुकानों पर झंडा फहराने की अपील की गई है.
पहली बार स्वदेशी तोप से दी गई सलामी
पहली बार लाल किले से स्वदेशी तोप से सलामी दी गई. मेड इन इंडिया ATAGS हॉवित्जर से लाल किले पर तिरंगे को सलामी दी गई. इसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने डेवलप किया है. वहीं, सियाचिन वॉरियर्स ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान पर सियाचिन पर स्वतंत्रता दिवस मनाया और तिरंगा लहराया.
Tiranga 🇮🇳 soaring to new heights!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 14, 2022
Our Tiranga flying at the ongoing world's tallest railway pier bridge project, Noney Bridge in Manipur, on the eve of #IndiaAt75.#HarGharTiranga pic.twitter.com/p0whKj1qFp
नारी के सम्मान पर पीएम मोदी का जोर
लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस का भाषण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नारी का अपमान बंद होना चाहिए. देश में हर हाल में नारी शक्ति का सम्मान जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं का अपनाम होना सही नहीं है क्योंकि देश की तरक्की के लिए महिलाओं का सम्मान बहुत जरूरी है.
TRENDING NOW
इसके अलावा पीएम मोदी ने भारत को विकसित घोषित करने के लिए 25 साल का समय और दिया और कहा कि 100वें स्वतंत्रता दिवस में हमारा देश विकसित हो जाएगा और इसके लिए पीएम मोदी ने 5 प्रण भी बताए.
पंच प्रण क्या हैं?
पहला प्रण - विकसित भारत का लक्ष्य, दूसरा प्रण - गुलामी के हर अंश से मुक्ति, तीसरा प्रण - अपनी विरासत पर गर्व करना, चौथा प्रण - एकता और एकजुटता और पांचवां प्रण - नागरिकों में कर्तव्य की भावना का होना.
01:13 PM IST