Independence Day 2022: PM मोदी ने कहा- पेट्रोल में 10 फीसदी इथेनॉल मिलाने का लक्ष्य समय से पहले पूरा किया
Independence Day 2022: PM Modi ने अपने संबोधन में कहा कि पेट्रोल में 10 फीसदी एथेनॉल मिलाने का लक्ष्य पूरा किया. बता दें कि पेट्रोल में एथेनॉल मिलाने से फॉरेन करेंसी की बचत के साथ किसानों की आमदनी बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.
Independence Day 2022: भारत आजादी के 75 साल पूरे होने पर स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर पर 9वीं बार 'तिरंगा' फहराया. इसके बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. PM Modi ने अपने संबोधन में कहा कि पेट्रोल में 10 फीसदी एथेनॉल मिलाने का लक्ष्य पूरा किया. बता दें कि पेट्रोल में एथेनॉल मिलाने से फॉरेन करेंसी की बचत के साथ किसानों की आमदनी बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. सरकार ने राष्ट्रीय जैव-ईंधन नीति के तहत संशोधित लक्ष्य के तहत 2025-26 तक 20 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य रखा है. पेट्रोल में 10% एथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य तय समय से पहले ही हासिल किया जा चुका है. यह लक्ष्य नवंबर, 2022 तक पूरा होना था, लेकिन इसे पांच महीने पहले जून में पूरा कर लिया गया है.
पानीपत में एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को हरियाणा के पानीपत में एक 2जी एथेनॉल प्लांट का किया था. पिछले कुछ सालों में देश में बायोफ्यूल के उत्पादन और इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं और हरियाणा में एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन भी इसी में शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के ऊर्जा क्षेत्र को किफायती, बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस सेकंड जनरेशन प्लांट को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी IOCL ने बनवाया है.
किसानों को मिलेगा फायदा
कृषि फसल के पीछे छूटी पराली के इस्तेमाल से किसानों का सशक्तिकरण होगा. इससे किसानों की आय को एक और मौका मिलेगा. इसके अलावा प्लांट ऑपरेशन में शामिल लोगों के लिए सीधे नौकरी के मौके आएंगे. इस प्लांट से जीरो लिक्विड डिस्चार्ज होगा. हालांकि पराली जलने से होने वाले नुकसान भी कम होंगे. सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि इस प्लांट की मदद से ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में कमी आएगी. इससे सालाना करीब 3 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड एमिशन के बराबर ग्रीन हाउस गैस में कमी आएगी. ये सड़कों पर सालाना करीब 63000 कारों को हटाने के बराबर है.
2023 से मिलेगा 20% Ethanol वाला पेट्रोल-डीजल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1 अप्रैल, 2023 से चुनिंदा पेट्रोल पंप पर मिलेगा 20% Ethanol Blending वाला पेट्रोल-डीजल मिलेगा. सरकार देश में मौजूद Sedimentary Basin से इसका प्रोडक्शन बढ़ाएगी. देश में ईएनपी (Exploration and Production) 3.5 मिलियन SqKm क्षेत्र में है. ENP को 30 हजार स्क्वायर किलोमीटर से बढ़ाकर 60 हजार स्क्वायर किलोमीटर किया जाएगा. वहीं ग्रीन हाइड्रोजन पर भी सरकार फोकस बढ़ाएगी.
09:53 AM IST