गुजरात सरकार ने पेश किया ₹3.01 लाख करोड़ का बजट, एक परिवार को FREE मिलेंगे 2 रसोई गैस सिलेंडर
Gujarat Budget 2023: गुजरात सरकार अगले साल प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लगभग एक लाख लोगों को मकान उपलब्ध कराने के लिए 1,066 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
Gujarat Budget 2023: गुजरात सरकार (Gujarat Government) ने 3.01 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया जिसमें जनता पर किसी नए कर का बोझ नहीं डाला गया है. गुजरात के वित्त मंत्री कानू देसाई ने यहां विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार का यह पहला बजट है.
इस बजट में कई योजनाओं और परियोजनाओं के प्रस्ताव रखे गए हैं जिनमें से कुछ वे वादे हैं जो भाजपा ने अपने घोषणा-पत्र में किए थे. इनमें, पात्र परिवारों के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य-मां अमृतम योजना (PMJAY-MA Scheme) के तहत वार्षिक बीमा सीमा को दोगुना करके 10 लाख रुपये करना, उज्ज्वला योजना (Ujjwala scheme) के तहत परिवारों को हर साल दो-दो रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त प्रदान करना शामिल है.
ये भी पढ़ें- 6 दिनों की ट्रेनिंग से मिला तगड़ी कमाई वाला बिजनेस आइडिया, 30 हजार लगाकर कमा लिया ₹16 लाख
फ्री रसोई गैस सिलेंडर पर खर्च होंगे 500 करोड़ रुपये
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुजरात सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत 39 लाख परिवारों को हर साल 2-2 रसोई गैसे सिलेंडर मुफ्त देगी. इसके लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
किसी नए टैक्स का प्रस्ताव नहीं
वित्त मंत्री देसाई ने कहा कि 2023-24 के लिए अनुमान 916.87 करोड़ रुपये का अधिशेष दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि बजटीय प्रावधान में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की गई है और यह पिछले वर्ष की तुलना में 23.38% अधिक है. बजट में कोई नया टैक्स लगाने का प्रस्ताव नहीं है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए जरूरी खबर, तेज गर्मी से गेहूं फसल को बचाने के लिए करें ये काम, वरना होगा नुकसान
हाई स्पीड कॉरिडोर के रूप में 5 राजमार्गों होंगे डेवलप
देसाई ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) को 42 लाख करोड़ रुपये से अधिक करना है. उन्होंने बताया कि गुजरात सरकार अगले पांच वर्ष में बुनियादी सुविधाओं के विकास पर लगभग 5 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके अलावा, गुजरात में 1,500 करोड़ रुपये की लागत से 5 राजमार्गों को हाई स्पीड कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि गुजरात सरकार अगले साल प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लगभग एक लाख लोगों को मकान उपलब्ध कराने के लिए 1,066 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
05:51 PM IST