GST Council में शामिल हुए 11 नए मंत्री, अब 3 मंत्री समूहों का होगा पुनर्गठन
GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की 53वीं बैठक में आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मध्य प्रदेश, मिजोरम, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना और त्रिपुरा से 11 नए मंत्री शामिल हुए.
GST Council Meeting: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल को उसके तहत आने वाले तीन मंत्री समूहों (GoM) का पुनर्गठन करना होगा. इसका कारण यह है कि 11 राज्यों के नए मंत्री शनिवार को काउंसिल में शामिल हो गए हैं. वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने कहा कि शनिवार को जीएसटी काउंसिल की 53वीं बैठक में आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मध्य प्रदेश, मिजोरम, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना और त्रिपुरा से 11 नए मंत्री शामिल हुए.
जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 52वीं बैठक 7 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की गई थी. काउंसिल में नए मंत्रियों के शामिल होने के साथ जीएसटी से राजस्व के विश्लेषण, जीएसटी के तहत रियल एस्टेट क्षेत्र को बढ़ावा देने और जीएसटी सिस्टम में सुधार पर तीन मंत्री समूहों का पुनर्गठन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 2 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा ये IT Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, जानें टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जीएसटी रेट्स (GST Rates) को युक्तिसंगत बनाने पर गठित मंत्री समूह का फरवरी में ही पुनर्गठन किया जा चुका है. इसके संयोजक बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी हैं, जबकि अन्य तीन के पुनर्गठन की अधिसूचना अभी तक जारी नहीं हुई है. जीएसटी से प्राप्त राजस्व के विश्लेषण पर गठित मंत्री समूह में ओडिशा से नए वित्त मंत्री को शामिल किया जाना है. ओडिशा में भाजपा ने विधानसभा चुनाव जीतकर इसी महीने सरकार बनाई है. हरियाणा से नए वित्त मंत्री का नाम भी परिषद में शामिल किया जाना है.
रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह का पुनर्गठन किया जाना है, क्योंकि बिहार के वित्त मंत्री बदल गए हैं. पवार की अध्यक्षता में जीएसटी प्रणाली सुधार पर गठित समूह का पुनर्गठन किया जाना है, जिसमें असम, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से 5 नए मंत्री शामिल होंगे.
03:17 PM IST