Gold rate today: रुपए में एक साल की सबसे बड़ी तेजी के कारण सस्ता हुआ सोना, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का ताजा भाव
Gold rate today: रुपए में 51 पैसे की शानदारी तेजी के कारण आज सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, चांदी की कीमत पर कोई असर नहीं हुआ है. जानिए दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का क्या भाव है.
Gold rate today: आज रुपए में एक साल का सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया गया जिसका असर यह हुआ कि सोना सस्ता ( 24 karat gold rate) हो गया और चांदी की कीमत में मामूली तेजी आई है. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold price today) में 66 रुपए की गिरावट आई और चांदी की कीमत में महज 4 रुपए का उछाल दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में आज सोने का रेट 51469 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. चांदी का भाव 55550 रुपए प्रति किलोग्राम रहा.
जानिए 24 कैरेट सोने का भाव कितना है
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आज 24 कैरेट गोल्ड का भाव 5119 रुपए प्रति ग्राम है. 22 कैरेट गोल्ड का भाव 4996 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट गोल्ड का भाव 4556 रुपए प्रति ग्राम, 18 कैरेट गोल्ड का भाव 4146 रुपए प्रति ग्राम और 14 कैरेट गोल्ड का भाव 3302 रुपए प्रति ग्राम रहा.
रुपए में आई मजबूती से सोना सस्ता हुआ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HDFC सिक्यॉरिटीज के सीनियर ऐनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि रुपए में आई मजबूती के कारण आज 24 कैरेट सोने के भाव में उछाल आया है. आज सेंसेक्स में करीब 1600 अंकों की तेजी दर्ज की गई. इसी के अनुरूप रुपए में 51 पैसे का उछाल आया और यह डॉलर के मुकाबले 79.45 के स्तर पर बंद हुआ.
अभी सोना-चांदी पर दबाव बना रहेगा
मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, राहुल कालंतरी ने कहा कि अभी सोना और चांदी की कीमत पर दबाव बना रहेगा. अमेरिका में जब तक इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी जारी रहेगी, बुलियन्स की कीमत पर दबाव की स्थिति रहेगी. डोमेस्टिक मार्केट में सोने के लिए 50850–51040 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है, जबकि चांदी के लिए 53850-53440 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है.
MCX पर सोना और चांदी का भाव क्या है?
डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 360 रुपए की गिरावट के साथ 50890 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 372 रुपए की गिरावट के साथ 51161 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. चांदी में 429 रुपए की गिरावट देखी जा रही है और यह 53900 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 398 रुपए की गिरावट के साथ 54842 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.
06:13 PM IST