Gold Outlook Diwali 2022: पचास हजार के नीचे आने पर लपक लो सोना, दिवाली तक कहां पहुंच सकता है भाव?
Gold Outlook: कमोडिटी मार्केट के जानकारों का कहना है कि अभी सोने की कीमत पर दबाव बना रहेगा. अगर सोना 50 हजार रुपए प्रति दस ग्राम से नीचे आता है तो खरीदारी के लिए यह शानदार मौका होगा.
Gold Outlook Diwali 2022: बीते सप्ताह सोने की कीमत में 161 रुपए की तेजी आई, जबकि चांदी की कीमत में 2028 रुपए की तेजी दर्ज की गई. पिछले कुछ समय से सोने की कीमत एक रेंज में है. डॉलर इंडेक्स में जब गिरावट आती है तो सोने की कीमत उछल जाती है. दूसरी तरफ, इंट्रेस्ट रेट बढ़ाने वाली खबरों से डॉलर इंडेक्स में उछाल आता है और सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिलती है. फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है जिसके कारण फिजिकल गोल्ड की मांग में तेजी भी देखने को मिल रहा है.
10 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हो चुका है सोना
दिवाली तक सोने की कीमत क्या रह सकती है और निवेशकों को किस स्ट्रैटिजी पर काम करना चाहिए? इस सवाल के जवाब में केडिया कमोडिटी (Kedia Commodity) के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि ऑल टाइम हाई से सोने की कीमत में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. डोमेस्टिक मार्केट में यह 50500 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1700 डॉलर तक आया है. सोने की कीमत में गिरावट का सबसे बड़ा कारण डॉलर इंडेक्स है.
डॉलर इंडेक्स के मूवमेंट पर नजर
डॉलर इंडेक्स ने पिछले सप्ताह 110 तक के स्तर को छुआ. फेडरल रिजर्व अपने अग्रेसिव रुख पर कायम है. सितंबर अंत में फेडरल रिजर्व फिर से इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर सकता है. माना जा रहा है कि 2023 में भी यह रुख जारी रहेगा. दूसरी तरफ गोल्ड की कीमत को सपोर्ट करने के लिए कई फैक्टर हैं जो हावी हो सकते हैं.
किन फैक्टर्स का दिख सकता है असर?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक तरफ रूस और यूक्रेन उलझा हुआ है, दूसरी तरफ ताइवान को लेकर चीन और अमेरिका आमने-सामने है. किसी बड़ी खबर से सोने में उछाल आ सकता है. इसके अलावा महंगाई और ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती बरकरार है. गोल्ड के लिए यह सकारात्मक संकेत है. हाई इंफ्लेशन के बावजूद सोने में तेजी नहीं है इसका बड़ा कारण है कि फूड इंफ्लेशन काफी ज्यादा था. ऐसे में लोग खाने-पीने पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं. यही वजह है कि गोल्ड में हेजिंग नहीं दिख रहा है.
दिवाली तक 52500 के स्तर पर जा सकता है सोना
दिवाली के लिहाज से बात करें तो सोने के लिए 50 हजार रुपए के स्तर पर एक अच्छा सपोर्ट है. तेजी की स्थिति में 52500 रुपए का स्तर महत्वपूर्ण है. इस दिवाली या दिसंबर तक सोने का रेट 52500 रुपए के उच्चतम स्तर तक पहुंच सकता है.
50 हजार के नीचे खरीदारी का अच्छा मौका
कोटक सिक्यॉरिटीज की असिसटेंट वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी रिसर्च, माधवी मेहता ने कहा कि सोने की कीमत में फिलहाल डायरेक्शन नहीं है. यह एक दायरे में भटक रहा है. अभी यह निचले स्तर पर है. ऐसे में खरीदारी के लिए यह अच्छी प्राइसिंग है. अभी गोल्ड को लेकर सेंटिमेंट नेगेटिव है. ऐसे में अगर यह 50 हजार के नीचे आता है तो खरीदारी का अच्छा मौका होगा.
09:25 PM IST