जेम्स, ज्वैलरी का एक्सपोर्ट अगस्त में करीब 7% बढ़ा, लेकिन कट एंड पोलिस्ड डायमंड की मांग कमजोर
जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में कुल CPD एक्सपोर्ट करीब 1 फीसदी घटकर 14955 करोड़ रुपए की रही, जो कि साल भर पहले अगस्त में 15082 करोड़ रुपए थी.
Jewellery Exports: जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट अगस्त में बढ़ी है. यह 6.7 फीसदी बढ़कर 26418 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल अगस्त में 24749 करोड़ रुपए थी. हालांकि, कट एंड पॉलिस्ड डायमंड (CPD) के एक्सपोर्ट में गिरावट देखने को मिली है. जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) ने गुरूवार को आंकड़ो की जानकारी दी.
कट एंड पॉलिस डायमंड एक्सपोर्ट में गिरावट
जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में कुल CPD एक्सपोर्ट करीब 1 फीसदी घटकर 14955 करोड़ रुपए की रही, जो कि साल भर पहले अगस्त में 15082 करोड़ रुपए थी. कट एंड पॉलिस्ड डायमंड का कुल एक्सपोर्ट अप्रैल से अगस्त के दौरान 1.59 फीसदी बढ़कर 78697 करोड़ रुपए रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 77465 करोड़ रुपए थी. GJEPC के चेयरमैन विपुल शाह ने कहा कि पिछले 2 महीनों से CPD एक्सपोर्ट पर चीन के कोविड डॉकडाउन का असर देखने को मिला. साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध का भी डायमंड एक्सपोर्ट पर असर पड़ा.
प्लेन गोल्ड ज्वेलरी एक्सपोर्ट में उछाल
जेम्स एंड ज्वेलरी का एक्सपोर्ट अप्रैल से अगस्त के दौरान शानदार रहा. इस अवधि में प्लेन गोल्ड ज्वेलरी का एक्सपोर्ट का आंकड़ा 28.73 फीसदी बढ़कर 13302 करोड़ रुपए और स्टब्ड ज्वेलरी का एक्सपोर्ट 23.11 फीसदी बढ़कर 17714 करोड़ रुपए बढ़ गई. इसकी सबसे बड़ी वजह भारत-UAE CEPA के साझेदारी रही. विपुल शाह ने कहा कि सिल्वर और लैब डायमंड के एक्सपोर्ट में मजबूत ग्रोथ देखने को मिलेगी, क्योंकि अमेरिका और अन्य बड़े मार्केट से ऊंची डिमांड देखने को मिलेगी.
गोल्ड ज्वेलरी एक्सपोर्ट 15 फीसदी बढ़ा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
GJEPC के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में गोल्ड ज्वेलरी का एक्सपोर्ट 15.44 फीसदी बढ़कर 6659 करोड़ रुपए की रही, जो पिछले साल अगस्त में 5768 करोड़ रुपए रही थी. वहीं प्लेन गोल्ड ज्वेलरी का कुल एक्सपोर्ट 25.44 फीसदी बढ़कर 2970 करोड़ रुपए हो गया. पिछले साल यह आंकड़ा 2368 करोड़ रुपए था
05:50 PM IST