Forex Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आया ये बदलाव, जानें सात दिनों में कितना बदला खजाना, कितना पड़ा है सोना
Forex reserves India: इससे पहले खत्म सप्ताह के दौरान, विदेशी मुद्रा भंडार 7.541 अरब डॉलर घटकर 572.712 अरब डॉलर रह गया था. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों में यह बात सामने आई.
Forex reserves India: देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex reserves) 22 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 1.152 अरब डॉलर घटकर 571.56 अरब डॉलर रह गया. डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में निरंतर उतार चढ़ाव के बीच विदेशी मुद्रा भंडार घटा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले खत्म सप्ताह के दौरान, विदेशी मुद्रा भंडार 7.541 अरब डॉलर घटकर 572.712 अरब डॉलर रह गया था. विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों का घटना है जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी किए हैं आंकड़े
खबर के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के शुक्रवार को जारी किए गए भारत के साप्ताहिक आंकड़ों (Foreign Exchange Reserve latest Data) के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 1.426 अरब डॉलर घटकर 510.136 अरब डॉलर रह गई. डॉलर में दर्शाए गए विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्यवृद्धि या मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है.
स्वर्ण भंडार का मूल्य
आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार (gold reserve India) का मूल्य भी 14.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 38.502 अरब डॉलर हो गया. समीक्षाधीन सप्ताह में, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 10.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 17.963 अरब डॉलर हो गया. आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार (Forex reserves India) भी 2.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.96 अरब डॉलर हो गया. बता दें, भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का सर्वाधिक ऊंचा स्तर 642.45 अरब डॉलर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारतीय रुपये का ताजा हाल
जुलाई के पहले दो सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 15.5 अरब डॉलर की गिरावट आई थी. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया 45 पैसे की तेजी के साथ 79.24 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी और डॉलर के कमजोर होने से रुपये को मजबूती मिली. बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों के ताजा पूंजी प्रवाह से भी रुपये को समर्थन मिला.
08:29 PM IST