किस दिशा में जा रही है देश की इकोनॉमी- किन बातों से बना हुआ है खतरा, वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में हो गया खुलासा
Finance Minister Monthly Report: देश की इकोनॉमी को आने वाले समय में किन चुनोतियों का सामना करना पड़ेगा, इस बारे में वित्त मंत्रालय ने अपनी मंथली रिपोर्ट में विस्तार से बताया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Finance Minister Monthly Report: देश की इकोनॉमी का क्या हाल है और ये किस दिशा में जा रही है, इसका एक खाका वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में पता चल गया है. ग्लोबल लेवल पर चुनौतियों और मौसम के स्तर पर अनिश्चितताओं को देखते हुए आर्थिक वृद्धि के नीचे और मुद्रास्फीति के ऊपर जाने का जोखिम है. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को अप्रैल महीने की मासिक आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट में कहा कि खपत में मजबूती है और इसमें चौतरफा वृद्धि है. वहीं क्षमता सृजन और रियल एस्टेट में निवेश को लेकर आकर्षण बढ़ रहा है.
अप्रैल में अच्छा रहा GST कलेक्शन
रिपोर्ट में कहा गया है, "अप्रैल में पूरे साल के आर्थिक परिणाम के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हालांकि, शुरुआत अच्छी हुई है." इसमें कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये 2023-24 की शुरुआत पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही की मजबूत गतिविधियों के साथ हुई. अप्रैल में माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह का आंकड़ा कर आधार के विस्तार और आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि को बताता है.
इन मोर्चों पर भी आई अच्छी खबर
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) और आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में वृद्धि हुई. इससे पहले, दो तिमाहियों में क्षमता उपयोग 75 प्रतिशत के आसपास रहा. आर्थिक गतिविधियों में निरंतर वृद्धि तथा क्षमता उपयोग बढ़ने से कंपनियों ने नई क्षमता निर्माण को लेकर निवेश करना शुरू कर दिया है. पूंजीगत वस्तुओं के उत्पादन के साथ निर्माण/बुनियादी ढांचा सामान के क्षेत्र में 2022-23 की चौथी तिमाही में वृद्धि बनी रही है. विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों की तरह कृषि क्षेत्र में भी संभावनाएं बेहतर बनी हुई है.
मानसून का क्या है अनुमान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिपोर्ट के अनुसार, मानसून सामान्य रहने का अनुमान, जलाशयों में पानी की अधिक उपलब्धता, बीज और उवर्रकों की बेहतर उपलब्धता और ट्रैक्टर की अच्छी बिक्री खरीफ बुवाई मौसम के लिये बेहतर रहने की स्थिति को बयां करता है. बेमौसम बारिश के बावजूद गेहूं की सार्वजनिक खरीद सुचारू होना खाद्य सुरक्षा के लिहाज से अच्छा है. गांवों में मांग भी बढ़ रही है. यह 2022-23 की चौथी तिमाही में दैनिक उपयोग के सामान बनाने वाली कंपनियों की मजबूत बिक्री और अप्रैल महीने में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की लगातार दहाई अंक में वृद्धि से पता चलता है.
रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले समय में खरीफ मौसम में बेहतर संभावना, फसलों के लिये उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य और सरकार की बजटीय खर्च में वृद्धि से किसानों की आय बढ़ेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने कहा कि थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 18 माह तक दहाई अंक में रहने के बाद अप्रैल 2023 में 33 महीनों के निचले स्तर शून्य से नीचे 0.9 प्रतिशत पर आ गयी. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति भी अप्रैल, 2022 में 7.8 प्रतिशत के उच्चस्तर से इस साल अप्रैल में 18 महीने के निचले स्तर 4.7 प्रतिशत पर आ गयी.
रिपोर्ट के मुताबिक, 2022-23 में रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन की संभावना और 2023-24 में खरीफ मौसम अच्छा रहने से खाद्य मुद्रास्फीति में आने वाले महीनों में नरमी आने की उम्मीद है. निर्यात के बारे में वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि क्षेत्र के अन्य देशों में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के समर्थन से कपड़ा और सिले-सिलाये परिधानों की वैश्विक मौजूदगी बढ़ रही है.
09:02 PM IST