लॉकडाउन में किसी भी तरह की मदद चाहिए तो इन नंबरों पर कॉल करें, बाहर न निकलें
व्यावसायिक गतिविधियां ठप होने से रोजगार की तलाश में शहरों आने वाले श्रमिकों के सामने बड़ी समस्या है. यही वजह है कि श्रमिकों की भीड़ एक नहीं दो बार लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर दिखाई दी.
मजदूर वर्ग (Labours) को शिकायत है कि मदद उन तक नहीं पहुंच रही और कमाई का भी कोई जरिया नहीं है.
मजदूर वर्ग (Labours) को शिकायत है कि मदद उन तक नहीं पहुंच रही और कमाई का भी कोई जरिया नहीं है.
21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने के बाद 19 के लिए सख्ती के साथ लॉकडाउन बढ़ाया गया है. दरअसल, महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus pandemic) का खतरा टला नहीं है. एक जगह इकट्ठा होना खतरे से खाली नहीं है. सरकार बार-बार कह रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का ख्याल रखें. लेकिन, देश के कई हिस्सों में हालात यह है कि लोग अफवाहों पर ध्यान देकर घर से बाहर निकल रहे हैं. 3 मई तक नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. खासकर श्रमिकों के मामले में एहतियात बरती जा रही है. व्यावसायिक गतिविधियां ठप होने से रोजगार की तलाश में शहरों आने वाले श्रमिकों के सामने बड़ी समस्या है. यही वजह है कि श्रमिकों की भीड़ एक नहीं दो बार लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर दिखाई दी.
क्या है मुश्किल?
श्रमिकों के सामने उनकी आजीविका को लेकर सवाल है. मजदूर वर्ग (Labours) को शिकायत है कि मदद उन तक नहीं पहुंच रही और कमाई का भी कोई जरिया नहीं है. वहीं, सरकार ऐसे श्रमिकों की मदद के लिए ठोस कदम उठा रही है. श्रम मंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों की समस्याओं से निपटने के लिए वर्कर्स हेल्पलाइन (Helpline) शुरू की है. किसी भी तरह की समस्या हो या मदद चाहिए तो ये हेल्पलाइन आपकी मदद करेंगी. वेतन की समस्या होने पर श्रमिक हेल्पलाइन से संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए फोन नंबर की लिस्ट जारी की गई हैं.
हेल्पलाइन नंबरों की पूरी सूची यहां देखें
TRENDING NOW
देशभर में 20 केंद्रों पर हेल्पलाइन की शुरुआत की गई है. इसमें गुजरात, दादर नगर हवेली, दमन और दीव क्षेत्र के मजदूर के लिए अहमदाबाद में हेल्पलाइन केंद्र बनाया गया है. राजस्थान के लिए अजमेर में केंद्र बना है. वहीं, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान और निकोबार के मजदूरों के लिए आसनसोल और कोलकाता में हेल्पलाइन केंद्र बनाया गया है. असम, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के मजदूर गुवाहाटी में केंद्र खोला गया है.
दक्षिण भारत में तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए चेन्नई, केरल और लक्षद्वीप के लिए कोचीन, कर्नाटक के लिए बंगलुरु, ओडिशा के लिए भुवनेश्वर में केंद्र बनाए गए हैं. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के साथ ही पुडुचेरी के कुछ इलाकों के मजदूर हैदराबाद क्षेत्रीय केंद्र से जुड़े होंगे. उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए देहरादून, दिल्ली के लिए दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, लद्दाख के लिए चंडीगढ़ में हेल्पलाइन केंद्र की शुरुआत की गई है. झारखंड के लिए धनबाद में हेल्पलाइन सेवा मिलेगी. मध्य प्रदेश के मजदूर जबलपुर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश को छोड़कर अन्य इलाकों के मजदूर कानपुर क्षेत्रीय केंद्र की हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
महाराष्ट्र के श्रमिकों के लिए मुंबई और नागपुर क्षेत्रीय केंद्र, बिहार के मजदूरों के लिए पटना, छत्तीसगढ़ के मजदूरों के लिए रायपुर में हेल्पलाइन सेवा की शुरुआत की गई है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का ऐलान करते हुए किसी भी कर्मचारी का वेतन नहीं काटने की अपील की थी.
11:32 AM IST