बजट से पहले सरकार को मिली खुशखबरी, दिसंबर में 8 कोर सेक्टर का उत्पादन 7.4% बढ़ा, 3 महीने के हाई पर पहुंचा
Indian Economy: कोयला, फर्टिलाइजर, स्टील और इलेक्ट्रिसिटी सेगमेंट का प्रदर्शन बेहतर रहा. हालांकि, दिसंबर, 2022 में कच्चे तेल (Crude Oil) का उत्पादन सालाना आधार पर 1.2% घट गया. आठ प्रमुख उद्योगों का उत्पादन नवंबर, 2022 में 5.7% बढ़ा था.
अप्रैल-दिसंबर के दौरान 8% रही ग्रोथ रेट. (File Photo)
अप्रैल-दिसंबर के दौरान 8% रही ग्रोथ रेट. (File Photo)
Indian Economy: बजट से एक दिन पहले सरकार को बड़ी राहत मिली है. 8 कोर सेक्टर्स का उत्पादन दिसंबर, 2022 में 7.4% की दर से बढ़ा, जो पिछले 3 महीने में सबसे अधिक है. इससे पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 4.1% था. मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कोयला, फर्टिलाइजर, स्टील और इलेक्ट्रिसिटी सेगमेंट का प्रदर्शन बेहतर रहा. हालांकि, दिसंबर, 2022 में कच्चे तेल (Crude Oil) का उत्पादन सालाना आधार पर 1.2% घट गया. आठ प्रमुख उद्योगों का उत्पादन नवंबर, 2022 में 5.7% बढ़ा था.
अप्रैल-दिसंबर के दौरान 8% रही ग्रोथ रेट
8 कोर सेक्टर्स में कोयला, कच्चा तेल, नेचुरल गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल हैं. इनकी ग्रोथ रेट चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान 8% रही. यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि में 12.6% था.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए बड़ी खबर! तैयार हुई मखाने की नई प्रजाति, 40 डिग्री गर्मी में भी होगा बंपर उत्पादन, होगी मोटी कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोयले का उत्पादन दिसंबर, 2022 में सालाना आधार पर 11.5% बढ़ा. इसी तरह उर्वरक में 7.3%, स्टील में 9.2% और बिजली में 10% की बढ़ोतरी हुई. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में आठ बुनियादी ढांचा क्षेत्रों की 40.27% हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें- Economic Survey 2023: PM-KISAN के तहत 11.3 करोड़ किसानों को किया गया कवर, ₹2 लाख करोड़ किए गए डिस्बर्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(पीटीआई इनपुट के साथ)
07:09 PM IST