किसानों के लिए बड़ी खबर! तैयार हुई मखाने की नई प्रजाति, 40 डिग्री गर्मी में भी होगा बंपर उत्पादन, होगी मोटी कमाई
Makhana ki Kheti: बिहार सरकार कृषि विभाग के मुताबिक, दरभंगा बिहार मखाना अनुसंधान केंद्र ने सात वर्ष के रिसर्च के बाद मखाने की अधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली प्रजाति 'सुपर सेलेक्शन-वन' विकसित की है.
Makhana ki Kheti: मखाना की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. कृषि विज्ञानियों ने मखाना की नई प्रजाति तैयार की है, जो बढ़ते तापमान को सह सकेगा. जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से निपटने के प्रयासों के बीच मखाना (Makhana Farming) के क्षेत्र में नए रिसर्च ने उम्मीदों के द्वारा खोले हैं. मखाना की नई प्रजाति में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होगी. अधिक तापमान सह सकने की क्षमता की वजह से इसकी खेती अन्य प्रदेशों में होने संभावना बढ़ गई है. इससे बुवाई में 40% तक कम बीज लगेगा और 20-25% उत्पादन बढ़ेगा.
अभी बिहार के अलावा पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में ही मखाना की खेती होती है. नई प्रजाति से मखाना की खेती के नए क्षेत्र विकसित हो सकते हैं. इसके लिए काली व दोमट मिट्टी यानी वैसी मिट्टी जिसमें दो से तीन फुट पानी का ठहराव अप्रैस से जुलाई के बीच रह सके के लिए बेहतर है.
ये भी पढ़ें- 10 साल की नौकरी के बाद खेती में आजमाया हाथ, 3 हजार खर्च कर कमाया ₹5 लाख, जानिए कैसे मिली सफलता
ज्यादा तापमान में भी होगा बंपर उत्पादन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बिहार सरकार कृषि विभाग के मुताबिक, दरभंगा बिहार मखाना अनुसंधान केंद्र ने सात वर्ष के रिसर्च के बाद मखाने की अधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली प्रजाति 'सुपर सेलेक्शन-वन' विकसित की है. मखाने के फूल जून-जुलाई में आते हैं. तब तापमान 34 डिग्री व ज्यादा होता है. सामान्य प्रजाति के मखाने के फूल इस तापमान पर झुलसा रोग की चपेट में आ जाते हैं. इससे उत्पादन दो तिहाई रह जाता है. रोग प्रतिरोधक क्षमता 20% ज्यादा होने से सुपर सेलेक्शन वन प्रजाति में वह तापमान सहने की क्षमता है और उसके फूल में झुलसा रोग नहीं लगता.
इसकी गुड़ी (मखाने का फल) से बड़े लावे 70% निकलते हैं, जबकि अन्य प्रजाति में 40 से 50% निकलते हैं. इसमें प्रोटीन 9% है, जबकि स्वर्ण वैदेही प्रजाति में 8.3%. स्वर्ण वैदेही प्रजाति का उत्पादन प्रति हेक्टेयर 30 क्विंटल है तो सुपर सेलेक्शन वन का 35 से 38 क्विंटल है.
ये भी पढ़ें- मां के साथ खेतों में करती थी मजदूरी, 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद करने लगी लाखों में कमाई, जानिए कैसे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:12 PM IST