CPSE ETF: सरकार हुई मालामाल, इतने करोड़ रुपये की मिली शानदार बोली
CPSE ETF: ईटीएफ में 11 केंद्रीय लोक उपक्रमों (सीपीएसई)- ओएनजीसी, एनटीपीसी, कोल इंडिया, आईओसी, रुरल इलेक्ट्रिकफिकेशन कॉरपोरेशन, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑयल इंडिया, एनबीसीसी इंडिया, एनएलसी इंडिया तथा एसजेवीएन के शेयरों को शामिल किया गया है.
(फाइल फोटो - एएफपी)
(फाइल फोटो - एएफपी)
दिल्ली. सरकार को केंद्रीय लोक उपक्रमों के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की पांचवीं किस्त के लिये 9,500 करोड़ रुपये की बोली मिली है. एंकर निवेशकों ने निर्गम के पहले दिन 19 मार्च को 6,072 करोड़ रुपये की बोली लगाई. निर्गम शुक्रवार को बंद हुआ. शेष 3,500 करोड़ रुपये मूल्य का निवेश संस्थागत और खुदरा निवेशकों की तरफ से आया.
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सीपीएसई ईटीएफ का अभिदान अबतक 9,500 करोड़ रुपये पहुंच गया है. अधिक अभिदान मिलने पर हम उसे अपने पास रखने का विकल्प अपनाएंगे.’’ अभिदान का अंतिम आंकड़ा देर तक आएगा. कुल निर्गम में से 30 प्रतिशत एंकर निवेशकों के लिये आरक्षित था.
ईटीएफ में 11 केंद्रीय लोक उपक्रमों (सीपीएसई)- ओएनजीसी, एनटीपीसी, कोल इंडिया, आईओसी, रुरल इलेक्ट्रिकफिकेशन कॉरपोरेशन, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑयल इंडिया, एनबीसीसी इंडिया, एनएलसी इंडिया तथा एसजेवीएन के शेयरों को शामिल किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले, सरकार ने सीपीएसई ईटीएफ की चार किस्तों के जरिये 28,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश के जरिये 85,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं जो लक्ष्य से 5,000 करोड़ रुपये अधिक है.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
08:08 PM IST