बजट 2019 : PM मोदी इन 5 अहम मुद्दों पर 22 जून को अर्थशास्त्रियों के साथ करेंगे मंथन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में बजट 2019 (Budget 2019) पेश होने से पहले 22 जून को अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में अफसरों के साथ देश के प्रमुख अर्थशास्त्री भी शामिल होंगे.
इस बैठक में अर्थव्यवस्था, कृषि और एक्सपोर्ट बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार पर चर्चा होने की उम्मीद है. (PTI)
इस बैठक में अर्थव्यवस्था, कृषि और एक्सपोर्ट बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार पर चर्चा होने की उम्मीद है. (PTI)
रिपोर्ट : रविंद्र कुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में बजट 2019 (Budget 2019) पेश होने से पहले 22 जून को अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में अफसरों के साथ देश के प्रमुख अर्थशास्त्री भी शामिल होंगे. इस बैठक में अर्थव्यवस्था, कृषि और एक्सपोर्ट बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार पर चर्चा होने की उम्मीद है.
'जी बिजनेस' को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार बजट से ठीक पहले होने वाली यह बैठक काफी अहम है. इस बैठक में अर्थव्यवस्था, कृषि और एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के अलावा स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए भी रणनीति बनाई जाएगी. कुछ अहम सुझावों को बजट में शामिल किया जा सकता है.
TRENDING NOW
इन 5 मुद्दों पर होगी चर्चा
अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए क्या कदम उठाए जाएं
कृषि क्षेत्र की विकास दर बढ़ाने में क्या चुनौतियां हैं
एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए क्या फैसले लेने की जरूरत
स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने की रणनीति
शिक्षा व्यवस्था में सुधार व नई शिक्षा नीति पर चर्चा
निर्मला सीतारमण का पहला बजट
मोदी सरकार-2.0 का यह पहला बजट होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली बार बजट पेश करेंगी. पिछली सरकार में रक्षा मंत्रालय उनके पास था. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के स्वास्थ्य कारणों से सरकार में न शामिल होने पर निर्मला सीतारमण को यह विभाग सौंपा गया है. बजट 5 जुलाई को पेश होगा. इससे पहले वित्त मंत्रालय उद्योग एक्सपर्ट के साथ लगातार बैठक कर उनके सुझाव ले रहा है.
08:51 PM IST