EXCLUSIVE: बजट पेश होने के बाद PM मोदी देंगे राष्ट्र के नाम संदेश, जानें क्यों है खास
देश के लिए जो सबसे खास बात है वह यह कि वित्त मंत्री के बजट पेश करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. (फोटो: PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. (फोटो: PTI)
बजट में देश के लोकलुभान घोषणाएं होने की संभावना है. लेकिन, देश के लिए जो सबसे खास बात है वह यह कि वित्त मंत्री के बजट पेश करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश को संबोधित करेंगे. जी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्री का बजट भाषण करीब 45 मिनट का होगा. इसके बाद पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे.
इस बार के बजट को पॉपुलिस्ट बजट कहा जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चुनावी साल में वोटर्स को लुभाने के लिए सरकार कई बड़े ऐलान करेगी. वित्त मंत्री पीयूष गोयल के पिटारे जो निकलेगा, वह निश्चित तौर पर आम आदमी से लेकर किसानों तक को फायदा पहुंचाएगा. लेकिन, बताया जा रहा है कि खुद प्रधानमंत्री मोदी अपने पॉपुलिस्ट बजट की खुबियां गिनाएंगे.
क्यों खास होगा पीएम का संदेश
सूत्रों की मानें तो करीब 11 बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित करेंगे. उनका यह भाषण इसलिए भी खास माना जा रहा है कि क्योंकि, पिछले कुछ समय से लगातार विपक्ष किसान, रोजगार और आम आदमी के राहत के मुद्दों पर उन्हें घेरता आया है. साथ ही वह चुनावी साल में वोटर्स को यह संदेश भी देना चाहेंगे कि उनकी सरकार देश की जनता के लिए प्रतिबद्ध है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
PM मोदी भी कर सकते हैं बड़ा ऐलान
बजट में होने वाली घोषणाओं से इतर पीएम मोदी कुछ इशारा दे सकते हैं. हालांकि, प्रोटोकोल के मुताबिक, वह कोई ऐलान नहीं करेंगे. लेकिन, वह आने वाले दिनों के लिए कोई इशारा जरूर दे सकते हैं.
10:34 AM IST