बजट 2019: सरकार ने महंगाई को दहाई अंकों से नीचे ला दिया, गरीबों का 35-40% खर्च बचाया
Budget 2019: पीयूष गोयल ने कहा, हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी है. गोयल ने अपने भाषण में कहा महंगाई गरीबी पर टैक्स की तरह है.
लोकसभा में बजट पेश करते केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल.
लोकसभा में बजट पेश करते केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने महंगाई को नियंत्रण में ला दिया. इसे हमने महंगाई के आंकड़े को दहाई अंकों से नीचे ले आए और इस नीचे ही बनाए रखा. गोयल ने कहा कि वर्ष 2009-14 के दौरान महंगाई का आंकड़ा 10.1 प्रतिशत दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी है. गोयल ने अपने भाषण में कहा महंगाई गरीबी पर टैक्स की तरह है.
35-40 फीसदी ज्यादा खर्च बढ़ता
बजट भाषण में महंगाई पर बोलते हुए गोयल ने कहा कि महंगाई अगर नियंत्रण में न होती तो आज गरीबों का खर्च 35-40 फीसदी ज्यादा बढ़ जाता. उन्होंने कहा कि सरकार ने अधिकांश क्षेत्रों में एफडीआई को मंजूरी प्रदान की गई है. वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान वित्तीय घाटा 3.4 प्रतिशत रहा, जबकि राजकोषीय घाटा यानी कैड मात्र 2.5 प्रतिशत रहा.
Piyush Goyal: Inflation is a hidden and unfair tax; from 10.1% during 2009-14, we have broken the back of back-breaking inflation pic.twitter.com/8sc8CEeZFe
— ANI (@ANI) February 1, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिसंबर में महंगाई दर बेहद कम
केंद्रीय मंत्री ने महंगाई के मोर्चे पर सरकार की पीठे थपथपाते हुए कहा कि हमारी कोशिशों का ही नतीजा है कि दिसंबर 2018 में महंगाई दर का आंकड़ा मात्र 2.1 प्रतिशत दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि आज महंगाई के नियंत्रण में रहने से आम जनता को राहत महसूस हो रही है.
11:37 AM IST