बजट 2019: रक्षा बजट पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये के पार, और मजबूत होगी देश की सेना
Budget 2019: गोयल ने कहा कि हमारी सरकार सीमाओं के अपग्रेडेशन और रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उनका यह भी कहना था कि अगर और जरूरत होगी तो राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
बजट भाषण में गोयल ने कहा कि हमारे सैनिक हमारा गर्व हैं.
बजट भाषण में गोयल ने कहा कि हमारे सैनिक हमारा गर्व हैं.
बजट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वर्ष 2019-20 के लिए रक्षा क्षेत्र के लिए पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है. उन्होंने कहा कि यह अब तक के भारतीय इतिहास में रक्षा बजट में सबसे बड़ी राशि है. गोयल ने कहा कि हमारी सरकार सीमाओं के अपग्रेडेशन और रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उनका यह भी कहना था कि अगर और जरूरत होगी तो राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
वन रैंक, वन पेंशन लागू किया
गोयल ने बजट भाषण में कहा कि हमारी सरकार ने सेना के बहादुर जवानों और अधिकारियों का खास खयाल रखते हुए वन रैंक, वन पेंशन (ओआरओपी) लागू किया. यह पिछले 40 साले से भी अधिक समय से लंबित था. सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा दिए. मंत्री ने कहा कि आज ओआरओपी स्कीम से सेना के लाखों कर्मचारियों को इसका लाभ मिला है.
FM Piyush Goyal: Our soldiers are our pride and honour; 'One Rank One Pension', which was pending for the last 40 years, has been implemented by us pic.twitter.com/bw3dp1E3W3
— ANI (@ANI) February 1, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हमारे सैनिक हमारा गर्व
बजट भाषण में गोयल ने कहा कि हमारे सैनिक हमारा गर्व हैं. सरकार ने उनकी आशाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी मांग को पूरा किया. सरकार की तरफ से सेना का मनोबल हमेशा ऊंचा बनाए रखने की कोशिशें आगे भी जारी रहेंगी.
12:18 PM IST