उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने पूछा - बजट के दौरान पीयूष गोयल का जोश कैसा था?
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने जिस अंदाज में भाषण दिया, उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (फोटो- रायटर्स)
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (फोटो- रायटर्स)
वित्त मंत्ती पीयूष गोयल के बजट पिटारे में सभी के लिए कुछ न कुछ था. यही वजह है कि आज संसद आते समय वे पूरे जोश में थे और उसके चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ दिख रहा था. इस बात का जिक्र करते हुए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने पूछा है कि पीयूष गोयल का जोश कितना हाई था. उन्होंने ट्वीट किया, 'बजट के आंकड़ों पर चर्चा करने से पहले, अगर कोई ये पूछे कि 'हाऊ हाई वाज पीयूष गोयल्स जोश?' तो इसका जवाब एकदम साफ है. इसके जवाव में किसी तरह का संदेह नहीं हैं. आनंद महिंद्रा के मुताबिक पीयूष गोयल के जोश में कोई कमी नहीं थी
Before any discussion on the numbers around the budget, it’s clear that if anyone were to ask ‘How high was Piyush Goyal’s Josh?’ the answer would not be in doubt...
— anand mahindra (@anandmahindra) February 1, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त मंत्री आज फुल फार्म में थे. किसानों के लिए इनकम सपोर्ट स्कीम से लेकर वेतनभोगी वर्ग के लिए आयकर स्लैब में बढ़ोतरी तक, उन्होंने सभी को कुछ न कुछ दिया. आनंद महिंद्रा अक्सर अपने रोचक कमेंट के लिए ट्विटर पर चर्चा में बने रहते हैं.
आनंद महिंद्रा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैं 'चुनाव की आपाधापी' के चलते एक लोकलुभावन, खर्चीले बजट का अनुमान लगा रहा था. आम मीडिल क्लास और किसानों को मिली राहत के लिए मैं आभारी हूं.' उन्होंने कहा कि ये राहत अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाए बिना दी गई है.
04:00 PM IST