Budget: संसद के बजट सत्र में आ सकता है कॉम्पिटिशन लॉ अमेंडमेंट बिल, इस कानून में भी संशोधन पर हो रहा विचार
Budget Session: कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (Corporate Affairs Ministry) एक नया डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून (New Digital Competition Law) बनाने के लिए संसदीय समिति के सुझावों की समीक्षा कर रहा है.
Budget Session: सरकार एक संसदीय समिति के अलग-अलग सुझावों पर विचार करने के बाद संसद के आगामी बजट सत्र (Budget Session) में कॉम्पिटिशन लॉ में संशोधन (Competition Law Amendment Bill) का प्रस्ताव रख सकती है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसके अलावा, इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) के साथ कंपनी अधिनियम, 2013 में संशोधनों के लिए विचार-विमर्श चल रहा है.
अधिकारी ने यह भी कहा कि कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (Corporate Affairs Ministry) एक नया डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून (New Digital Competition Law) बनाने के लिए संसदीय समिति के सुझावों की समीक्षा कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Brokerage Stocks: Kotak सिक्योरिटीज की रडार पर ये 8 ऑटो स्टॉक्स, Buy-Sell की दी सलाह, जानिए टारगेट
पिछले साल 5 अगस्त को संसद में पेश किया गया था कॉम्पिटिशन लॉ
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
कॉम्पिटिशन कानून में संशोधन के लिए एक विधेयक पिछले साल 5 अगस्त को संसद में पेश किया गया था और बाद में इसे पार्टियामेंट्री स्टैंडिंग कमिटी ऑन फाइनेंस को भेज दिया गया था. समिति ने पिछले साल 13 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट पेश की और समिति की अलग-अलग सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय अब एक संशोधन विधेयक लेकर आएगा.
अधिकारी ने कहा कि कॉम्पिटिशन कानून में संशोधन के लिए विधेयक संसद के बजट सत्र में आने की उम्मीद है. पिछले साल अगस्त में पेश किए गए विधेयक के प्रस्तावों में ‘मुकदमों को कम करने के लिए निपटान और प्रतिबद्धता ढांचे’ की शुरुआत और मौजूदा गुटबंदी जांच के मामले में संबंधित पक्षों द्वारा अन्य गठजोड़ का खुलासा करने पर कम जुर्माने के रूप में प्रोत्साहन शामिल है. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू होगा.
ये भी पढ़ें- ड्रैगन फ्रूट की खेती ने बदल दी किस्मत, अब हो रही तगड़ी कमाई, अपनाया ये तरीका
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:19 PM IST