Wheat Sowing: चालू रबी सीजन में अबतक गेहूं की बुवाई 5% घटकर 86 लाख हेक्टेयर पर, जानिए कहां कितनी हुई बुवाई
Wheat Sowing: इस बार लगभग 86.02 लाख हेक्टेयर रकबे में बुवाई हुई है. इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 5.01 लाख हेक्टेयर कम रकबे में बुवाई की गई है.
(Image- Pexels)
(Image- Pexels)
Wheat Sowing: चालू रबी मौसम (Rabi Season) में अबतक गेहूं की बुवाई का रकबा 5% घटकर 86.02 लाख हेक्टेयर रह गया है. पिछले साल की समान अवधि में गेहूं का रकबा 91.02 लाख हेक्टेयर था. कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) ने कहा, पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 91.02 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस बार लगभग 86.02 लाख हेक्टेयर रकबे में बुवाई हुई है. इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 5.01 लाख हेक्टेयर कम रकबे में बुवाई की गई है.
अबतक उत्तर प्रदेश (3.87 लाख हेक्टेयर), पंजाब (2.28 लाख हेक्टेयर), हरियाणा (2.14 लाख हेक्टेयर) और गुजरात (0.71 लाख हेक्टेयर) में गेहूं बुवाई का रकबा कम है. गेहूं का अधिक बुवाई रकबा मुख्य रूप से मध्य प्रदेश (3.44 लाख हेक्टेयर) और राजस्थान (0.68 लाख हेक्टेयर) में बताया गया है.
ये भी पढ़ें- धान-गेहूं से ज्यादा मुनाफा देगा ये पौधा, रोज होगी ₹20-30 हजार कमाई
गेहूं का एक्सपोर्ट बैन
TRENDING NOW
सरकार ने गेहूं के निर्यात (Wheat Export) पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा वह घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और गेहूं और आटे (गेहूं का आटा) की खुदरा कीमतों को नियंत्रित करने के लिए अपने बफर स्टॉक से गेहूं को खुले बाजार में उतार रही है.
आंकड़ों के अनुसार, चालू रबी सत्र में 17 नवंबर तक धान का रकबा 8.05 लाख हेक्टेयर की तुलना में 7.65 लाख हेक्टेयर यानी कम है, जबकि दालों (Pulses) की बुवाई का रकबा 69.37 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस बार 65.16 लाख हेक्टेयर है. हालांकि, मोटे अनाज (Coarse Cereals) का रकबा 15.85 लाख हेक्टेयर के मुकाबले अधिक यानी 18.03 लाख हेक्टेयर है. गैर-खाद्यान्न श्रेणी में, तिलहन खेती का रकबा 73.17 लाख हेक्टेयर से घटकर 71.74 लाख हेक्टेयर रह गया है.
ये भी पढ़ें- Leafy Vegetable Cultivation: पोषण और औषधीय गुणों से भरपूर हैं ये पत्तेदार सब्जियां, इनकी खेती कराएगी तगड़ी कमाई
सरसों/रैपसीड (Mustard/rapeseed) का रकबा 69.31 लाख हेक्टेयर की तुलना में घटकर 68.55 लाख हेक्टेयर रह गया है. 17 नवंबर तक सभी रबी फसलों के तहत खेती का कुल रकबा 3% घटकर 248.59 लाख हेक्टेयर रह गया है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 257.46 लाख हेक्टेयर था.
07:51 PM IST