Sugar Price: चीनी की जमाखोरी पर सरकार सख्त, सभी होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, बिग चेन रीटेलर को दिया ये आदेश
Sugar Price: सरकार ने सभी होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, बिग चेन रीटेलर को 17 अक्टूबर तक पोर्टल पर स्टॉक डिस्क्लोज करने का आदेश दिया है.
Sugar Price: त्योहारी सीजन (Festive Season) में चीनी की उपलब्धता बढ़ाने और जमाखोरी के खिलाफ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने सभी होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, बिग चेन रीटेलर को 17 अक्टूबर तक पोर्टल पर स्टॉक डिस्क्लोज करने का आदेश दिया है. 23 सितंबर को आदेश जारी कर हर सोमवार स्टॉक अपडेट करने को कहा था लेकिन बहुतों से कोई जानकारी नहीं मिली है.
चीनी की जमाखोरी पर सरकार सख्त
बता दें कि त्योहारी सीजन में चीनी की उपलब्धता और अफोर्डबिलिटी सरकार की चिंता है. सरकार शुगर वैल्यू चेन की मनमानी पर नकेल कसने को लेकर गंभीर है. इसी कड़ी में, अब सरकार ने 17 अक्टूबर की डेडलाइन देते हुए अल्टीमेटम दिया है कि इसे आखिरी मोहलत समझा जाए. सभी के लिए रजिस्ट्रेशन, स्टॉक डिस्क्लोजर और निर्देशों के तत्काल पालन को अनिवार्य रूप से मानना ही होगा.
ये भी पढ़ें- BP-शुगर मरीजों के लिए रामबाण है गेहूं की ये किस्में, खेती से मोटा मुनाफा
अक्टूबर के लिए अतिरिक्त 1 लाख टन चीनी कोटा जारी
TRENDING NOW
सरकार ने अक्टूबर में घरेलू बिक्री के लिए अतिरिक्त 1 लाख मीट्रिक टन (LMT) चीनी कोटा आवंटित किया है. इससे पहले, सरकार ने दो किस्तों में 13 LMT और 15 LMT का चीनी कोटा जा
12:26 PM IST